राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी सरकारी जमीन पर किया जा है अतिक्रमण, ग्रामीणों ने की शिकायत




अनूपपुर /जहा एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा भू-माफियाओं द्वारा सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा से मुक्त कराने  तथा भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एंटी भू-माफिया अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है , ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सके । वही दूसरी ऒर अनूपपुर जिले में  लगातार मिल रहे शिकायतों के बावजूद अभियान जोर शोर से चलना तो दूर यहां अफसरों के खाते तक नहीं खुल सके हैं। जिला सरकार की इस चुप्पी के पीछे अब राजनीतिक बाधा है या अफसरों की कमजोर इच्छा शक्ति,यह सवालिया निशान है।भूमाफिया सरपंच, राजस्व विभाग के कर्मचारी, अधिकारियों के साथ साठगांठ कर करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन हड़पने में लगे हुए हैं। बेशकीमती होने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी जमीनों पर भूमाफिया की गिद्ध दृष्टि लगी हुई है। मामला ग्राम मैनटोला तहसील कोतमा अनूपपुर का है जिसकी शिकायत ग्राम वासियो द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को  आवेदन प्रस्तुत कर त्वरित कार्यवाही की मांग की है। ग्राम मैनटोला पटवारी हल्का बैहाटोला रा.नि.म.बिजुरी तहसील-कोतमा जिला-अनूपपुर म0प्र0 के अन्तर्गत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-43 से लगी शासकीय भूमि आराजी खसरा 387/1/क रक्वा 20.413 है.के अंश भाग तथा खसरा नं. 387/2/2 रक्वा हे जो भारत सरकार सड़क परिवहन राजमार्ग हेतु अधिगृहीत है जिस पर बिजुरी निवासी रामकरण प्रजापति आत्मज रामप्रसाद प्रजापति द्वारा  अनाधिकृत कब्जा करते हुए पक्का निर्माण किया जा रहा है ,अवैध निर्माण में ग्रामवासियों द्वारा  सरपंच बैहाटोला रतन सिंह एवं हल्का पटवारी मैनटोला अशोक केवट पर भी  सहयोग व सरंक्षण देने का भी आरोप लगाया है ।


Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image