यही रफ्तार रही तो 10 दिसम्बर तक एक करोड़ हो जाएंगे देश में संक्रमित मरीज

 


जिस दिन से नाइट कर्फ्यू शुरू हुआ,उसी दिन से बढ़ने लगे संक्रमित-----------------


भोपाल। राजधानी भोपाल में गत 21 नबंवर से रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू शुरू हुआ उसी दिन से भोपाल और इन्दौर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि पाबंदी लगाने के बाद मरीज बढ़ने की बजाए कम होना चाहिए था। यह गणित लोगों के समझ नहीं आ रहा है। वहीं आज मंगलवार 1 दिसम्बर को भोपाल में संक्रमितों की संख्या 300 के नीचे उतरते हुए 269 रही। उधर इन्दौर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब भी 500 के ऊपर बनी हुई है। यहां आज फिर 542 लोग संक्रमित मिले है। देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। यदि इसी तरह संकमितों का आंकड़ा बढ़ता रहा तो 10 दिसम्बर तक देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो जाएगी। इस समय पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 94,60,260 पहुंच गई है। इधर राजधानी भोपाल तथा आसपास के क्षेत्रों में हो रहे शादी समारोह में प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ पहुंच रहे है और बिना मास्क मिलने पर चालानी कार्यवाही कर रहे हैं। इसके साथ ही शहर के बाजारों में यह अभियान जारी है।


 


Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image