रेल मंत्री से नियमित ट्रेन के स्टॉपेज की सांसद कर रही मांग जबकि जैतहरी- चंदिया को स्पेशल ट्रेन का चाहिए स्टॉपेज

 



अनूपपुर/ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद स्वर्गीय दलवीर सिंह पूर्व सांसद स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदनी सिंह की याद लोगों के दिलों दिमाग में सदा बसी रहती है। लेकिन वर्तमान सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह जो कि उनकी पुत्री है वह अपनी राह से भटक सी गई है।शायद उनके सलाहकार उनको सही नहीं मिले जिससे समस्याओं के समाधान आज भी लटके पड़े हैं।उमरिया जिला ही नहीं बांधवगढ़ नेशनल पार्क के लिए प्रमुख स्टेशन है यहां पर नियमित रूप से दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का स्टॉपेज था लेकिन स्पेशल ट्रेन में स्टॉपेज को बंद कर दिया गया।चंदिया सुराही के लिए प्रसिद्ध है यहां भी दुर्ग छपरा सारनाथ का स्टॉपेज था उसे भी बंद कर दिया गया।सांसद तक मांग पहुंची, डीआरएम, जी. एम. तक मांग पहुंची रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड को बताया गया लेकिन आज तक स्टॉपेज नहीं मिला।इसके बाद स्पेशल के रूप में इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस प्रारंभ हुई उसके भी कई स्टॉपेज उड़ा दिए गए।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद के जैतहरी चंदिया एवं अन्य स्टॉपेज को बंद कर दिया गया।सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने अपने पत्र क्रमांक 1163/2021 दिनांक 12/01/2021 को रेल मंत्री पीयूष गोयल जी को एक पत्र लिखकर जैतहरी एवं चंदिया रोड में स्टॉपेज की वकालत इंदौर बिलासपुर नियमित ट्रेन की कर डाली।जबकि नियमित ट्रेन का स्टॉपेज दोनों जगह पूर्व से ही है।सांसद को नियमित ट्रेन की जगह स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज की मांग रेल मंत्री से करनी थी तो ट्रेन के स्टॉपेज मिलने की कुछ गुंजाइश बन जाती।स्पेशल ट्रेन का नंबर और नियमित ट्रेन का नंबर अलग-अलग है।स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज के लिए 08233 इंदौर बिलासपुर एवं 08234 बिलासपुर इंदौर के स्टॉपेज की मांग करनी थी वह मैडम ने नहीं की।जिससे जैतहरी एवं चंदिया वासी की मांग रद्दी की टोकरी में चली गई। वही एक ऑडियो चंदिया के निवासी का मिला है जिसमें उन्होंने डीआरएम बिलासपुर से बात की जिसमें डीआरएम का स्पष्ट कहना है की ट्रेनें रेलवे राज्य सरकार के साथ ही मिलकर चलाता है।अगर राज्य सरकार आप लोगों की परेशानी बताते हुए पत्र देती है स्टॉपेज के लिए तो उस पर कार्यवाही जल्दी हो जाएगी बाकी रेलवे अपने स्तर से अपनी बात आगे तक बढ़ा दिया है।उन्होंने चंदिया वासी को सलाह दी की मुख्य सचिव के मार्फत परेशानी बताते हुए हमें पत्र भेजें तो इस स्टॉपेज पर कार्यवाही पर विचार किया जा सकता है।बिना राज्य सरकार के स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज संभव नहीं है।शहडोल लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को चाहिए कि अपने सही सलाहकारों से सलाह मशविरा करने के बाद ही रेल मंत्रालय तक पत्र प्रेषित करें जिससे सही मांग उठ सके और उस पर कार्यवाही हो सके।नियमित ट्रेन के रूप में 18234/18233 का जैतहरी एवं चंदिया में पूर्व से ही स्टॉपेज घोषित है जब नियमित ट्रेन चलेगी तो वह जैतहरी एवं चंदिया में भी रुकेगी।अभी जैतहरी एवं चंदिया वासियों को 08234 एवं 08233 बिलासपुर इंदौर एवं इंदौर बिलासपुर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज चाहिए। इस मांग को रेल मंत्री तक पहुंचाएं एवं कोशिश करें कि मध्यप्रदेश शासन से एक पत्र डीआरएम या जीएम को स्टॉपेज के लिए भिजवा दें तो स्टॉपेज तत्काल मिलने की चांस ज्यादा है।जो जैतहरी एवं चंदिया वासी के लिए सुविधाजनक होगा।अन्यथा 26 जनवरी को चंदिया वासियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार करने की जानकारी दी है।

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image