भारत में आज से शुरू होगा उम्मीद का टीका का

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियानआज से शुरू होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। शुभारंभ के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 3000 से ज्यादा टीकाकरण केंद्र ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहेंगे।देश भर में टीकाकरण कार्यक्रम के पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। देश भर में हर एक केंद्र से 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाना है। इस दौरान सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री कोरोना विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये टीका लगाने वाले लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। अब तक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया द्वारा आधिकारिक मंजूरी प्राप्त कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचा दी गई है।कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सबसे पहले तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। इसके बाद 50 वर्ष से ऊपर और पहले से अन्य किसी बीमारी से ग्रस्त लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर सभी राज्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली महिलाओं को कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।




Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image