बरगवां में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुरू रविवार को खेला जाएगा फाइनल मैच

अनूपपुर /बरगवां  स्थित हाई स्कूल प्रांगण में बरगवां यूथ ब्रिगेड द्वारा दो दिवसीय स्वर्गीय श्री लखन लाल मिश्रा एवं स्वर्गीय श्री सुशिल मिश्रा की स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि हाई स्कूल के प्रिंसिपल एल. डी. द्धिवेदी,  विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री डॉ राम निवास मिश्रा ,श्रीअवनीश मिश्रा, नंद कुमार मिश्रा, विद्याधर मिश्रा ,विनोद पांडेय एवं सुभाष मिश्रा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काट कर,मैच का उद्घाटन किया,। इस मौके पर बॉलीबाल  के उभरते खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करते हुए डा.राम निवास मिश्रा ने कहा कि यहां के युवकों में वॉलीबॉल खेल के प्रति गजब का उत्साह है। यहां इस तरह की यह पहली प्रतियोगिता आयोजित की गई  है। इससे पहले भी वे  युवाओं के उत्साह को देखा है। उन्होंने कहा कि समाज, राष्ट्र संवारने में जितना जरुरी शिक्षा है उतना ही जरुरी खेल भी है। कहा कि खेल अनुशासन में रहना सिखाता है। खेल से छात्रों व युवाओं में मानसिक, शारीरिक व आर्थिक वृद्धि होती है।वॉलीबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में पहला  मैच संजय नगर  और अनूपपुर के  के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमें अनूपपुर की टीम ने 2-0 से उद्घाटन मैच जीत लिया।इसके अलावा बरगवां - जैतहरि, और पाली - शहडोल के मध्य खेला गया मैच जिसमें जैतहरि और शहडोल ने 2-0 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल  मे अपनी जगह बनाई. मैच के दौरान त्रिवेणी शंकर तिवारी मैच रेफरी और अनुरोध मिश्रा द्वारा कमेंट्री की भूमिका में रहे, इस अवसर पर   अमित मिश्रा ,विपिन तिवारी ,विवेक पांडेय, यादुवेन्द्र  सिंह,आशिर्वाद मिश्रा,अरुण मिश्रा ,संदीप मिश्रा आशु सिंह ,अंकुश तिवारी अभय मिश्रा, डब्बू सिंह राज तिवारी ,शक्ति मिश्रा , नीतेश तिवारी ,रवि मिश्रा अनूप मिश्रा  निहाल गुप्ता  और वरिष्ट ग्रामीणज़न उपस्थित रहे ।

Popular posts
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनमोल, कोहिनूर ‘‘रत्न’’ सर ‘‘रतन’’ ‘‘टा-टा’’ करते, चले गये।
Image
श्रीफल और जनेऊ के साथ विप्र समाज मे सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद
Image
सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव: सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही का नतीजा
Image
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में बहेगी विकास की गंगा--बिसाहू लाल
Image