स्वर्गीय मानसिंह परिहार स्मृति वॉलीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में राजेन्द्रग्राम को हरा बिरसिंहपुरपाली बना विजेता



अनूपपुर /पटना स्थित हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड  परिसर में चल रहे स्वर्गीय मानसिंह परिहार स्मृति वॉलीबाल टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में बिरसिंहपुरपाली की टीम विजेता बनी  तीन  दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजन में 16  टीमों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न टीमों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। फाइनल में प्रवेश की बिरसिंहपुर पाली टीम का मुकाबला राजेन्द्रग्राम  की टीम से हुआ।  हालांकि दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला रहा। फिर भी  3 /1  से बिरसिंहपुरपाली टीम ने मुकाबले में  जीत हासिल की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे धनपुरी खान  प्रबंधक  विपिन कुमार  ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इससे पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में राजनगर को हरा राजेन्द्रग्राम  तथा बिरसिंहपुर पाली की टीम ने जैतहरी की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था ।फाइनल मुकाबले के दौरान जिला बॉलीबॉल संघ  के अध्यछ अरुण सिंह, जिला बॉलीबॉल कोच रामचंद्र यादव  ग्राम पंचायत पटना के सरपंच तिजिया बाई एवं उपसरपंच लवकेश सिंह चौहान,मुरारीलाल पांडेय,विनोद पांडेय ,बालकृष्ण मिश्रा रामपाल सिंह केशव सिंह,कुंवर सिंह परिहार ,कृष्णपाल सिंह , राजेंद्र सिंह परिहार ,विपिन तिवारी, सौरभ सिंह नीलेश सिंह  एवं अन्य गणमान्य  खेलप्रेमी मौजूद रहे। 










Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image