अनूपपुर/22 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के बैनर तले, वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की जिला अनूपपुर इकाई की बैठक एवं अनूपपुर जिले के आजीवन सदस्यों का वृहद सम्मेलन, अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील में आयोजित हुआ जिसमे माननीय मुख्य अतिथि श्री सुरेश सोनी जी उपाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन मप्र एवं प्रभारी जिला जबलपुर ग्रामीण के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि श्री पदम खेमका जी प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी शहडोल संभाग, श्री राजकुमार खरया जी संभागीय अध्यक्ष शहडोल संभाग, श्री मुकेश जैन जी जिलाध्यक्ष अनूपपुर, श्री कैलाश जैन जी जिला प्रभारी अनूपपुर, कोमल सोनी जिलाध्यक्ष युवा ईकाई, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती पारुल अग्रवाल जी, महिला जिला प्रभारी पुष्पा पटेल जी, कोतमा तहसील अध्यक्ष अनुज जैन जी तथा मुकेश जैन जिलाध्यक्ष जी की अध्यक्षता में भव्यता के साथ अनूपपुर जिले के अधिकांश आजीवन सदस्य, पुरूष, महिलाएं एवं तरुणों की गरिमामय उपस्थिति में सारगर्भित रुप से संपन्न हुआ।आजीवन सदस्यों का यह सम्मेलन, अनूपपुर जिले के इतिहास में, वैश्य महासम्मेलन की कोरोनाकाल कम होने के पश्चात पहली बार अनूपपुर जिले के अध्यक्ष मुकेश जैन जी के द्वारा आयोजित किया गया था।जिसमें अनूपपुर जिले के वैश्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि श्री जुगुल किशोर गुप्ता जी पूर्व विधायक, श्री मनोज अग्रवाल जी पूर्व विधायक, श्री दिलीप जायसवाल जी पूर्व विधायक, श्री आधाराम वैश्य जी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री पुष्पेंद्र जैन जी मण्डल अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती सुमन गुप्ता जी नगर पालिका अध्यक्ष पसान, श्रीमती मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा जी नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा, श्रीमती नीलम सचिन जैन जी पार्षद नगर पालिका बिजुरी, अंकित सोनी जी पार्षद ,श्रीमती संगीता सोनी,श्रीमती सुनीता सोनी ,श्रीमती सत्यभामा पटेल ,श्रीमती विमला राकेश जैन जी पार्षद नगर पालिका कोतमा एवं अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ,विभिन्न समाज के घटक अध्यक्षो तथा वैश्य महासम्मेलन तहसील अध्यक्षो का सम्मान भी किया गया , सभी जनप्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति एवं उल्लेखनीय भूमिका से पूरा वैश्य महासम्मेलन गौरवान्वित एवं प्रशंसनीय हुआ।इस आयोजन में मुख्य भूमिका अनूपपुर जिले के अध्यक्ष मुकेश जैन जी की एवं अनूपपुर जिले के तरुणों एवं महिलाओं की रही ।मंचीय उद्बोधन से मुख्य अतिथि आदरणीय श्री सुरेश सोनी जी, श्री पदम खेमका जी, श्री राजकुमार खरया जी एवं उपस्थित आजीवन सदस्यों की ओर से अनूपपुर जिले के आजीवन सदस्य एवं अनूपपुर जिले के अध्यक्ष श्री मुकेश जैन जी द्वारा सभा को स्वागत उद्बोधन से संबोधित किया। मंच का कुशल संचालन आजीवन सदस्य एवं कोतमा श्री पुष्पेंद्र जैन जी द्वारा किया गया एवं स्वागत समारोह, तिलक वन्दन एवं माल्यार्पण पदाधिकारी वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश व आजीवन सदस्य एवं महिलाओं द्वारा सुमधुर भाव से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मातृशक्ति आदि भवानी माँ दुर्गा, वैश्य समाज की आराध्य कुल देवी माँ महालक्ष्मी एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए किया गया।आदरणीय श्री सुरेश सोनी जी एवं पदम खेमका जी द्वारा वैश्य महासम्मेलन के संगठन, गतिविधियों एवं योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए संगठन शक्ति की महत्वता, उपयोगिता एवं आवश्यकता को बहुत सारगर्भित ढंग से सभा के समक्ष प्रस्तुत करते हुए लोगों को प्रेरित किये। उनके उद्बोधन की प्रेरणा से आयोजन के दौरान ही चार लोगों ने वैश्य महासम्मेलन की आजीवन सदस्यता ग्रहण किए। मंच के माध्यम से, अनूपपुर जिले के प्रभारी कैलाश जैन जी ने वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश अनूपपुर जिले के सदस्यों व पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए आशान्वित किये कि भविष्य में भी इसी तरह आजीवन सदस्यों को साथ लेकर समय-समय पर वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक,कामकाजी बैठक व अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे।अंत में सामूहिक अल्पाहार के साथ समर्पण भाव से संगठन को शक्ति देने के संकल्प का भाव लेकर सभा का समापन ! आभार प्रकट करते हुए किया गया।