रिलायंस ज्वेल्स ने इस बार क्रिसमस के अवसर पर बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए पेश किया ख़ास ज्‍वैलरी कलेक्शन

बच्चों के लिए असली नन्हा सरप्राइज ‘नितारा’ और महिलाओं के लिए ‘बेला’ कलेक्शन, जो उनके जीवन में भर देगा असली आनंद की जगमगाहट 

नई दिल्ली,  इस बार क्रिसमस के अवसर पर रिलायंस ज्वेल्स अपने दो विशिष्ट कलेक्शन - बेला और नितारा को पेश कर रहा है। जहाँ ‘बेला’ कलेक्शन में नारीत्व की गरिमा है, वहीं ‘नितारा’ कलेक्शन में बच्चों की जादुई परीकथाओं की दुनिया की झलक है। परीकथाओं और कल्पनाओं की दुनिया से प्रेरित रूपरेखा के साथ ‘नितारा’ बच्चों के आभूषण की प्यारी रेंज है, जिसे बेहतरीन बारीकी के साथ गढ़ा गया है। जादुई जेवरों का यह आकर्षक कलेक्शन नन्हे बच्चों को निश्चित ही सम्मोहित करेगा। इस प्रकार यह इस बार के त्योहारी मौसम में आपके बच्चों के लिए सुन्दर अलंकार है। साथ ही यह एक ऐसा उपहार भी है जिसे बच्चे पसंद करेंगे और सँजो कर रखना चाहेंगे। नितारा कलेक्शन में यूनिकॉर्न, सितारा, फूल, तितली और डॉलफिन और अन्य दूसरे अनेक सुन्दर डिजाईन हैं जो बच्चों को सजाते-सँवारते हैं। ये आभूषण सोने और हीरे से बने पेंडेंट्स, कान की बालियों और ब्रेसलेट्स (कंगन) के रूप में हैं, जिनकी कीमत महज 3000 रुपये से आरम्भ होती है। साथ ही, उत्कृष्ट डिजाईनों की एक और रेंज है, नया ‘बेला’ कलेक्शन जिसे हर दिन को ख़ास बनाने के लिए तैयार किया गया है। बेला के जेवर बेहद बारीक और समसामयिक हैं जो मुक्ता की छवि के साथ ज्यामितीय आकृतियों से प्रेरित है और यह युवतियों एवं महिलाओं के लिए आदर्श खरीदारी होगी। हर बारीकी और सटीकता पर पैनी कारीगरी से साथ बारीक बनावट का कलात्मक संयोजन वाले सोने के ये स्टाइलिश पेंडेंट्स  और ब्रेसलेट (कंगन) आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए आदर्श हैं, जिन्हें आप अचानक सिनेमा देखने जाने से लेकर दोस्तों के साथ खरीदारी तक, शहर के बाहर सम्मेलनों से लेकर रविवार के पूर्वाह्न के भारी नाश्ते (ब्रंच) तक, ‘उनसे’ पहली बार मिलने के वक्त से लेकर ‘उनके’ माता-पिता से पहली बार मिलने तक, और घर में होने वाले बाकी सभी समारोहों से लेकर सप्ताहांत की पार्टियों तक के लिए सही हैं। अगर आपने स्‍कूल में अभिभावक-शिक्षक सभा और कामकाजी दिनों के लिए और इस तरह के साधारण दैनिक पलों को असाधारण बनाने के बारे में सोचा है, तो बेला कलेक्शन को आप इन सभी अवसरों पर इस्तेमाल कर सकतीं हैं। बेला धारण करें और शक्ति एवं सुघड़ता का प्रतीक बनें। बेला कलेक्शन सम्पूर्ण भारत में उपलब्ध है और इसकी कीमत 5800 रुपये से आरम्भ होती है।

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image