सीनियर (पुरुष/महिला) वॉलीबाल ट्रायल 28 फरवरी को सतना में

चयनित टीम 2  मार्च  को भुवनेश्वर (ओडिशा) सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप हेतु भेजा जायेगा 



अनूपपुर / सीनियर नेशनल पुरुष एवं महिला वालीबॉल टीम हेतु खिलाड़ियों का ट्रायल 28 फरवरी  को  जवाहर नगर स्थित दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम सतना  में 10  बजे से  होगा। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल एसोसिएशन अनूपपुर के उपाध्यछ चैतन्य मिश्रा और सचिव रामचंद्र यादव  जी ने दिया ,और बताया की  उपरोक्त तिथि को ट्रायल के आधार पर चयनित किए गए खिलाड़ी ही आगामी 2  मार्च को  भुवनेश्वर (ओडिशा) सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप हेतु भेजा जायेगा। यादव जी  ने बताया कि प्रदेश के हर जिले से दो चयनित खिलाड़ियों को ट्रायल्स में भेजा जा रहा है ,ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ियों को सीधे नेशनल चैम्पियनशिप में भेजा जायेगा  भाग लेने वाले खिलाड़ी को 2 पासपोर्ट साइज फोटो, लाना अनिवार्य होगा।साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को अपने जिला सचिव, कार्पोरेशन सचिव या यूनिट के सचिव के लेटर पैड पर अनुमति लेकर आना अनिवार्य होगा। सिलेक्शन ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सतना  आगमन एवं वापसी की व्यवस्था स्वयं ही करना होगा तथा भोजन आवास आदि की व्यवस्था सिमिति द्वारा की जाएगी ।इच्छुक खिलाड़ी अपने निर्देशित मूल प्रमाणपत्र के साथ आगामी 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे तक निर्देशित क्रीड़ा स्थल पर पहुंचकर संतोष सिंह से 9926373793 पर संपर्क कर सकते है ।
Comments
Popular posts
भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान की निंदा की
Image
विद्युत विभाग ने रमेश तिवारी को दी भावभीनी विदाई
Image
शहडोल के यूनियन नेता नागपुर सम्मेलन में हुए शामिल, बिजली क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ बुलंद की आवाज
Image
विधायक फुन्देलाल सिंह ने किसानों के धान उपार्जन भुगतान को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
Image
नौकर के बजाय मालिक बनाने सवा सौ करोड़ ज्ञान के लिए अत्याधुनिक पाठ्यक्रम में नि:शुल्क पंजीयन
Image