राम जन्मभूमि निर्माण में निधि समर्पण अभियान का हिस्सा बन रहे विवेकनगर वासी

विजय सोनी ने 5151 रुपये की राशि देकर किया निधि समर्पण

अनूपपुर /अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण श्री राम जन्मभूमि को लेकर चल रहे राष्ट्र व्यापी अभियान में जँहा बड़े बड़े दानदाताओं के द्वारा अपने शक्ति और सामर्थ के अनुरूप श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी सहयोग व समर्पण भाव से अपने धार्मिक आस्था के केंद्र बिंदु भगवान राम मंदिर निर्माण कार्य में अपना अपना सहयोग दे रहे हैं इसी कड़ी में विवेकनगर से *विजय सोनी* जी ने भी 5151 रुपये का निधि समर्पण देते हुए अभियान का हिस्सा बने | साथ ही विजय सोनी जी ने अपने आप को समयदानी के रूप में भी अभियान से जुड़ने को स्वीकार किये| इसी तरह नगर व ग्राम के लोगों का भी निधि समर्पण के रूप में आगे आकर हर वर्ग का समर्थन भरपूर मिल रहा है|रामसेवको के द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान की शुरुआत कर दी गई है जहाँ विवेकनगर, रेस्क्यू, खुटवा, कुदरा टोला के घर घर में यह अभियान चलाया जा रहा है वहीं इस पुनीत व पावन अवसर पर गाँव के लोगों ने भी इस पुण्यलाभ में पीछे नहीं है।और रामसेवको का भव्य स्वागत करते हुए अपनी स्वेच्छा व सामर्थ के अनुरूप दान करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही जोर शोर से चल रहा रामसेवको के द्वारा जन जन को इस पुण्य कार्य में अपना अपना योगदान देने का उत्साह और उमंग भी देखने को मिल रहे है हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का दिव्य व भव्य मंदिर निर्माण कार्य में समाज का हर वर्ग अपनी सहभागिता निभाने में जुटा हुआ है।नगर व ग्राम के हर हिस्से में रामसेवको के द्वारा घर घर जाकर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों के सामर्थ व यथास्थिति के अनुरूप उनके द्वारा दिये जा रहे स्वेच्छानुदान समर्पण निधि राशि ले रहे हैं नगर व ग्राम वाशी बढ़ चढ़ कर भव्य मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता से अपने आपको गौरांवित महसूस कर रहे हैं।

Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image