सेवानिवृत्त शिक्षिका हेमलता सेम हुई सम्मानित

अनूपपुर/ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने सेवानिवृत शिक्षिका हेमलता सेम के अनूपपुर स्थित  उनके निवास में पहुंचकर अभिनंदन पत्र ,वस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किए । सम्मान समारोह में उनकी बहू ज्योति राव उनकी बिटिया स्वाति राव एवं दमाद लक्ष्मण राव बड़ी बेटी मीनू राव उनकी नाती सौम्या राव के साथ रानी पाण्डेय, साविता साहू,कमलनाथ फोरम के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र स्वरूप दुबे, मण्डलम अध्यक्ष सामतपुर रियाज अहमद, पत्रकार संदीप गर्ग, सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूलाल पाठक भी रहे । श्रीमती  हेमलता सेम ने शिक्षिका के रूप में  13 नवम्बर 1958  में प्रथम नियुक्ति प्राथमिक कन्या शाला पसला अनूपपुर से प्रारम्भ की और  दिसम्बर २००४ में  सेवानिवृत्त हुई। वर्षों तक विद्यालय में एक योग्य शिक्षिका की भूमिका अदा कर छात्र- छात्राओं के बीच मातृत्व प्रेम के साथ जिस प्रकार शिक्षा का अलख जगाया वह काबिले तारीफ है। प्रेम कुमार त्रिपाठी ने हेमलता सेम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूल शिक्षिका, छात्र तथा ग्रामीण हमेशा एक योग्य , कर्तव्यनिष्ठ ,कर्मठ शिक्षिका के रूप में हमेशा याद किये जाएगी ।

Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image