नगरीय चुनाव :एक अवसर- शेष नारायण राठौर

 

अनूपपुर /"राज कलस्य कारणम् "संक्षेप में इसका आशय मात्र इतना है कि समाज की उन्नति और अवनति राजनीति के अनुरूप ही होगी क्योंकि राजनीति समाज को व्यापक रूप से प्रभावित करती है । राजनीति ही यह तय करती है कि द्वारिका का नव सृजन होगा या हस्तिनापुर का पतन ।राजनीतिक सुचिता धृतराष्ट्र और दुर्योधन जैसे मानसिकता वाले लोगों को नही सुहाता है ।राजकीय कोष को मुक्त हाथों से बाँटने के उपरांत भी वांछित लाभ दुर्योधन को नही मिला बल्कि उसके "केवल मै"के कुंठित राजनीति के भाव में उतरोत्तर बृद्धि होता रहा और एक अनैतिक राजनीति का उदय हुआ जिसमें सात्विक राजनीति को लाक्षाग्रह में नष्ट करने का कुचक्र रचा जाता है।राजनीति का कुंठित भाव "मै और मेरा परिवार " केवल व्यक्ति विशेष का नही समस्त समाज का सर्वाधिक नुकसान करता है । मै जो सोचू, मै जो कहूँ वही सत्य है ;की प्रवृत्ति जनता को प्रलोभित कर लज्जाविहीन स्वार्थपूर्ति का उपक्रम नही तो और क्या है?अब राजा राजवंश की कोंख से जन्म नही लेता तब भी वंशवाद राजवंश का पर्याय हो चला है । नगर को एक बार पुनः राजनीति की पारिवारिक दासता से मुक्त होने का अवसर मिलने वाला है अब जनता की जवाबदेही है कि उसे खुशहाल नगर चाहिए या दलाली युक्त कमीशन राज? परिवारवाद का पोषक चाहिए या बहुजन हिताय बहुजन सुखाय का सूत्रधार शुभचिंतक?जनमानस से इतनी आपेक्षा तो की ही जा सकती है।आने वाले निकट समय में जनमत स्पष्ट भी हो जावेगा ।किन्तु लच्छेदार भाषाणों और पारिवारिक भ्रमजाल से निकलजाना ही नगर के लिए बेहतर होगा । व्यक्तिगत व सार्वजनिक धन व सम्मान का हरण बंद होना चाहिए ।


Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image