अनूपपुर ट्राफिक आरक्षक को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर /लोकायुक्त ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए  अनूपपुर मे  पदस्थ यातायात आरक्षक  को 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा श्री राजेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला अनूपपुर मे यातायात प्रभारी सूबेदार  अमित विश्वकर्मा  जिला अनूपपुर के विरुद्ध  ट्रेप कार्रवाही की गई ।  शिकायतकर्ता योगेंद्र शर्मा जिला सतना के निवासी है  जिनके 29 बल्कर ट्रक संचालित हैं एंट्री के रूप में आरोपी सूबेदार अमित विश्वकर्मा यातायात प्रभारी अनूपपुर द्वारा  50000 रूपये के रिश्वत  की मांग की गई  थी । जिसमें से वार्तालाप के दौरान 10000 रूपये आरोपी यातायात प्रभारी द्वारा  ले लिए गए थे। आज दिनांक 11.02.2021 को अपने अधीनस्थ यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को भेज कर  शेष 40000 रुपए आरोपी के द्वारा  शिकायतकर्ता से प्राप्त करने के लिए फोन पर  कहे जाने पर आरक्षक के द्वारा उक्त रिश्वत की रकम 40000 रूपये शिकायतकर्ता से प्राप्त की गई जिसे मौके पर रंगे हाथों पकड़ा गया । उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक श्री डोमन सिंह मरावी एवं 20 सदस्यीय दल के  द्वारा कार्रवाही जारी है


Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image