बापू चौक अमलाई से बरगवां हनुमान मंदिर तक की पीडब्ल्यूडी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाय :-सुभाष मिश्रा

 

अनूपपुर।भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अनूपपुर के युवा नेता व मंडल उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा के द्वारा बापू चौक अमलाई से लेकर बरगवां हनुमान मंदिर पीडब्ल्यूडी मार्ग चौड़ीकरण करने की बात कहीं गई। जिला प्रशासन अनूपपुर व पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की है कि मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण जनहित में होगा।सन 1991 में न्यू अमलाई भूमिगत खदान खोले जाने के समय पर इस मुख्य मार्ग का डामरीकरण किया गया था तत्पश्चात पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अपनी सुरक्षा में लिया गया। इस मार्ग से औद्योगिक इकाइयों ओरियंट पेपर मिल व सोडा कास्टिक यूनिट, चचाई एम पी ई वी के बड़े-बड़े वाहनों के आने जाने का मुख्य मार्ग है साथ ही यह मार्ग ग्रामीणों बरगवा, बकही, के साथ साथ हर मंगलवार व शनिवार को प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बरगवां के दर्शन के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। यह सड़क लोगों के आने जाने का मुख्य मार्ग है।मंडल उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा का कहना है कि इन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जल्द से जल्द पीडब्ल्यूडी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए जिससे आवागमन की सुविधा का विस्तार हो सके लोगों की यात्रा सकरी गलियों की वजह चौड़े रास्ते से होनी शुरू हो जाए।

Comments
Popular posts
इंगांराजवि प्रशासन के घोटाले,भ्रष्टाचार एवं जनजातीय समुदाय के विरुद्ध षड्यंत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
Image
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजेंद्रग्राम में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Image
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गुड्डू चौहान को बताया निष्काशित नेता
Image
मणिपुर में सियासत की विसात, राजा गया पर खेल अभी बाकी है
Image