बापू चौक अमलाई से बरगवां हनुमान मंदिर तक की पीडब्ल्यूडी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाय :-सुभाष मिश्रा

 

अनूपपुर।भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अनूपपुर के युवा नेता व मंडल उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा के द्वारा बापू चौक अमलाई से लेकर बरगवां हनुमान मंदिर पीडब्ल्यूडी मार्ग चौड़ीकरण करने की बात कहीं गई। जिला प्रशासन अनूपपुर व पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की है कि मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण जनहित में होगा।सन 1991 में न्यू अमलाई भूमिगत खदान खोले जाने के समय पर इस मुख्य मार्ग का डामरीकरण किया गया था तत्पश्चात पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अपनी सुरक्षा में लिया गया। इस मार्ग से औद्योगिक इकाइयों ओरियंट पेपर मिल व सोडा कास्टिक यूनिट, चचाई एम पी ई वी के बड़े-बड़े वाहनों के आने जाने का मुख्य मार्ग है साथ ही यह मार्ग ग्रामीणों बरगवा, बकही, के साथ साथ हर मंगलवार व शनिवार को प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बरगवां के दर्शन के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। यह सड़क लोगों के आने जाने का मुख्य मार्ग है।मंडल उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा का कहना है कि इन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जल्द से जल्द पीडब्ल्यूडी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए जिससे आवागमन की सुविधा का विस्तार हो सके लोगों की यात्रा सकरी गलियों की वजह चौड़े रास्ते से होनी शुरू हो जाए।

Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image