अपराध मे अंकुश लगाने अनूपपुर बस्ती में चौकी की स्थापना होना अति आवश्यक:नारायण दास पटेल

अनूपपुर/पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने  अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर15 के  31.07.2014 को  अवकाश प्राप्त कर चुके शिक्षक नारायण दास पटेल को उनके घर जाकर अभिनंदन पत्र ,अंगवस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। विशिष्ट परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रेम कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमें उन शिक्षकों को नहीं भूलना चाहिए जिनके अथक परिश्रम और योगदान से जिले के विद्यालय आज नित नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे है।सम्मान पाकर सेवानिवृत शिक्षक नारायण दास पटेल ने कहा की वह और उनका  परिवार बहुत प्रसन्न और कृतज्ञ हुआ,वह शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाहन बखूबी निभाए है ,लेकिन समाज निर्माण के साथ साथ जिले के सम्पूर्ण  विकास  में भी हम सब को आगे आना चाहिए,अनूपपुर बस्ती के विकास  के लिए आदरणीय प्रेम कुमार त्रिपाठी जी से  सकारात्मक सहयोग की अपेछा की और अनूपपुर बस्ती क्षेत्र के समस्याओं को अवगत कराया ,और बताया की अनूपपुर शहर से बस्ती की रोड जिसमें बिजली विभाग के खंभे बीच-बीच में अभी भी आ रहे हैं बिजली विभाग की उदासीनता के कारण व रोड का कार्य रुका हुआ है उस खंभे को रोड से हटाकर किनारे किया जाना अति आवश्यक है जिससे रोड का निर्माण हो सके,अनूपपुर बस्ती में पेयजल की समस्या विकराल रूप लिए हुए हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री जी के द्वारा पेयजल का शुभारंभ कर दिया गया परंतु आज तक एक बूंद पानी बस्ती को नहीं मिला इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है,अनूपपुर बस्ती की रोड बहुत ही सकरी है कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिए हैं और कई लोगों की जमीन अतिक्रमण को हटाते हुए और निजी जमीन वालों को मुआवजा दिलाते हुए रोड का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए,बस्ती में जिला चिकित्सालय के लिए जो जमीन अधिग्रहण किया गया है,क्योंकि वर्तमान मे जिला चिकित्सालय पूर्व स्थान पर ही निर्मित हो रहा है ,इसलिए अधिकृत जमीन पर कन्या महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। अधोसंरचना मे अनूपपुर शहर को जोडऩे वाले अनूपपुर बस्ती के लिंक रोड सभी का निर्माण कार्य आवश्यक रूप से होना चाहिए ।शिक्षा के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए रजहा तालाब मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन किया जाना आवश्यक है आज भी शिक्षा को आगे बढ़ाने का प्रयास नहीं किया अगर रजहा मिडिल विद्यालय को  हाई स्कूल में उन्नयन किया जाता है तो निश्चित ही अनूपपुर बस्ती की शिक्षा में एक नया आयाम जुड़ेगा ।अनूपपुर बस्ती में  अपराध बहुत अधिक हो रहा हैं ।यहाँ एक चौकी की स्थापना भी होना अति आवश्यक है।जिससे अपराध मे अंकुश लगाया जा सकता है,इस पर त्रिपाठी जी ने सहमति जताते हुए बस्ती के समस्याओं के निराकरण के लिया हर संभव प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर ऋषि पटेल ,मोहन राठौर छोटेलाल पटेल ,रामदास पटेल ,भुरशा पटेल, कपिलमुनि पटेल,राजकुमार पटेल मन्नूलाल कहार ,,रामलखन पटेल ,चेतन पटेल,जीतेन्द्र सोनी ,राघवेंद्र पटेल,आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image