अपराध मे अंकुश लगाने अनूपपुर बस्ती में चौकी की स्थापना होना अति आवश्यक:नारायण दास पटेल

अनूपपुर/पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने  अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर15 के  31.07.2014 को  अवकाश प्राप्त कर चुके शिक्षक नारायण दास पटेल को उनके घर जाकर अभिनंदन पत्र ,अंगवस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। विशिष्ट परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रेम कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमें उन शिक्षकों को नहीं भूलना चाहिए जिनके अथक परिश्रम और योगदान से जिले के विद्यालय आज नित नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे है।सम्मान पाकर सेवानिवृत शिक्षक नारायण दास पटेल ने कहा की वह और उनका  परिवार बहुत प्रसन्न और कृतज्ञ हुआ,वह शिक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाहन बखूबी निभाए है ,लेकिन समाज निर्माण के साथ साथ जिले के सम्पूर्ण  विकास  में भी हम सब को आगे आना चाहिए,अनूपपुर बस्ती के विकास  के लिए आदरणीय प्रेम कुमार त्रिपाठी जी से  सकारात्मक सहयोग की अपेछा की और अनूपपुर बस्ती क्षेत्र के समस्याओं को अवगत कराया ,और बताया की अनूपपुर शहर से बस्ती की रोड जिसमें बिजली विभाग के खंभे बीच-बीच में अभी भी आ रहे हैं बिजली विभाग की उदासीनता के कारण व रोड का कार्य रुका हुआ है उस खंभे को रोड से हटाकर किनारे किया जाना अति आवश्यक है जिससे रोड का निर्माण हो सके,अनूपपुर बस्ती में पेयजल की समस्या विकराल रूप लिए हुए हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री जी के द्वारा पेयजल का शुभारंभ कर दिया गया परंतु आज तक एक बूंद पानी बस्ती को नहीं मिला इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है,अनूपपुर बस्ती की रोड बहुत ही सकरी है कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिए हैं और कई लोगों की जमीन अतिक्रमण को हटाते हुए और निजी जमीन वालों को मुआवजा दिलाते हुए रोड का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए,बस्ती में जिला चिकित्सालय के लिए जो जमीन अधिग्रहण किया गया है,क्योंकि वर्तमान मे जिला चिकित्सालय पूर्व स्थान पर ही निर्मित हो रहा है ,इसलिए अधिकृत जमीन पर कन्या महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। अधोसंरचना मे अनूपपुर शहर को जोडऩे वाले अनूपपुर बस्ती के लिंक रोड सभी का निर्माण कार्य आवश्यक रूप से होना चाहिए ।शिक्षा के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए रजहा तालाब मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन किया जाना आवश्यक है आज भी शिक्षा को आगे बढ़ाने का प्रयास नहीं किया अगर रजहा मिडिल विद्यालय को  हाई स्कूल में उन्नयन किया जाता है तो निश्चित ही अनूपपुर बस्ती की शिक्षा में एक नया आयाम जुड़ेगा ।अनूपपुर बस्ती में  अपराध बहुत अधिक हो रहा हैं ।यहाँ एक चौकी की स्थापना भी होना अति आवश्यक है।जिससे अपराध मे अंकुश लगाया जा सकता है,इस पर त्रिपाठी जी ने सहमति जताते हुए बस्ती के समस्याओं के निराकरण के लिया हर संभव प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर ऋषि पटेल ,मोहन राठौर छोटेलाल पटेल ,रामदास पटेल ,भुरशा पटेल, कपिलमुनि पटेल,राजकुमार पटेल मन्नूलाल कहार ,,रामलखन पटेल ,चेतन पटेल,जीतेन्द्र सोनी ,राघवेंद्र पटेल,आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image