अनूपपुर /मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी ने 72 वर्ष की उम्र में जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया।उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आम नागरिकों से अपील की है कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पैमाने के अनुसार सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इसे लगवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती एवं ना ही स्वास्थ्य में किसी तरह का प्रभाव पड़ता है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर किसी तरह की लापरवाही न करें और इसका दोनों डोज सभी लोग अवश्य लगवाएं।साथ ही उन्होंने अपील की है कि मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सभी अवश्य करें।क्योंकि फिर से कोरोना वायरस ने पैर पसारना प्रारंभ कर दिया है।