वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल नेअपने मित्रो के साथ लगवाया कोरोना का टीका, लोगो से भी की वैक्सीन लगवाने की अपील

अनूपपुर /कोरोना के विरुद्ध टीकाकरण अभियान के तहत जिले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संतोष अग्रवाल  ने अपने मित्रों श्री गोविन्द राम थावानी,    ( सपत्नी ) श्री बृजमोहन गुप्ता  (सपत्नी)श्री कीर्तन प्रसाद जी अग्रवाल,श्री मती पार्वती केशरवानी जी,श्री विमला जयसवाल जी व अन्य चार साथियों के साथ डाक्टर एस सी राय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रेरणा व सहयोग से कोविड वैक्सीन का टीका लगवाए।चौबीस घंटे बीतने के बाद भी कोई तकलीफ नही हुई और न ही कोई साइड इफेक्ट ।श्री अग्रवाल ने   लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक संख्या में केंद्र पहुंचकर कोरोना वायरस से बचाव का टीका जरूर लगवाएं


Comments