राहुल गांधी एक अलग ही अंदाज़ में, छात्रों को दिखाया फिटनेस चैलेंज

राहुल गांधी एक अलग ही अंदाज़ में,केराक में  मछुआरों के साथ नाव में समुद्र का सफर किया और इतना ही नहीं राहुल समुद्र में भी कूदे और मछुआरों के साथ तैरते हुए नजर आए.अब  छात्रा के साथ महज 9 सेंकड में नॉनस्टाप 13 पुशअप्स लगाए 

चुनावों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं और सोमवार को उन्होंने कन्याकुमारी में रोड शो किया। कन्याकुमारी में राहुल गांधी आजकल  एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे हैं उन्होंने रोड शो के समय  युवा छात्र-छात्राओं से बात की, इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ के साथ पुशअप लगाते हुए नज़र आए.दरअसल, तमिलनाडु में राहुल गांधी ने रोड शो के बाद विद्यार्थियों से बातचीत की। इस दौरान एक छात्रा ने राहुल गांधी से पुशअप करने की गुजारिश की। जिसके बाद राहुल गांधी ने मंच पर ही छात्रा के साथ पुशअप्स लगाए। राहुल गांधी के छात्रा के साथ पुशअप्स करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने नॉनस्टॉप 13 पुशअप्स लगाए। राहुल गांधी ने पहले पुशअप्स लगाए और उसके बाद छात्रा से एक हाथ से पुशअप लगाने के लिए कहा और इसके बाद राहुल गांधी ने स्वयं भी एक हाथ से पुशअप लगाकर दिखाया।पिछले  दिनों केरल में राहुल गांधी मछुआरों के साथ समुद्र में गए थे, जहां उन्होंने मछुआरों से उनकी समस्याओं को जाना. राहुल गांधी ने मछुआरों के साथ नाव में समुद्र का सफर किया और इतना ही नहीं राहुल समुद्र में भी कूदे और मछुआरों के साथ तैरते हुए नजर आए. राहुल गांधी पुडुचेरी, केरल के बाद अब तमिलनाडु की यात्रा पर हैं और यहां उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। 

Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
बरगवां अमलाई में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा: भक्ति में डूबेगा सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image