राहुल गांधी एक अलग ही अंदाज़ में, छात्रों को दिखाया फिटनेस चैलेंज

राहुल गांधी एक अलग ही अंदाज़ में,केराक में  मछुआरों के साथ नाव में समुद्र का सफर किया और इतना ही नहीं राहुल समुद्र में भी कूदे और मछुआरों के साथ तैरते हुए नजर आए.अब  छात्रा के साथ महज 9 सेंकड में नॉनस्टाप 13 पुशअप्स लगाए 

चुनावों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं और सोमवार को उन्होंने कन्याकुमारी में रोड शो किया। कन्याकुमारी में राहुल गांधी आजकल  एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे हैं उन्होंने रोड शो के समय  युवा छात्र-छात्राओं से बात की, इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ के साथ पुशअप लगाते हुए नज़र आए.दरअसल, तमिलनाडु में राहुल गांधी ने रोड शो के बाद विद्यार्थियों से बातचीत की। इस दौरान एक छात्रा ने राहुल गांधी से पुशअप करने की गुजारिश की। जिसके बाद राहुल गांधी ने मंच पर ही छात्रा के साथ पुशअप्स लगाए। राहुल गांधी के छात्रा के साथ पुशअप्स करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने नॉनस्टॉप 13 पुशअप्स लगाए। राहुल गांधी ने पहले पुशअप्स लगाए और उसके बाद छात्रा से एक हाथ से पुशअप लगाने के लिए कहा और इसके बाद राहुल गांधी ने स्वयं भी एक हाथ से पुशअप लगाकर दिखाया।पिछले  दिनों केरल में राहुल गांधी मछुआरों के साथ समुद्र में गए थे, जहां उन्होंने मछुआरों से उनकी समस्याओं को जाना. राहुल गांधी ने मछुआरों के साथ नाव में समुद्र का सफर किया और इतना ही नहीं राहुल समुद्र में भी कूदे और मछुआरों के साथ तैरते हुए नजर आए. राहुल गांधी पुडुचेरी, केरल के बाद अब तमिलनाडु की यात्रा पर हैं और यहां उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। 

Comments
Popular posts
भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान की निंदा की
Image
विद्युत विभाग ने रमेश तिवारी को दी भावभीनी विदाई
Image
शहडोल के यूनियन नेता नागपुर सम्मेलन में हुए शामिल, बिजली क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ बुलंद की आवाज
Image
विधायक फुन्देलाल सिंह ने किसानों के धान उपार्जन भुगतान को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
Image
नौकर के बजाय मालिक बनाने सवा सौ करोड़ ज्ञान के लिए अत्याधुनिक पाठ्यक्रम में नि:शुल्क पंजीयन
Image