बिलासपुर रेलवे मंडल की पीएनएम बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस ने रखी मांगे


 अनूपपुर , रेल प्रशासन एवं रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं को निराकरण तथा विकास लिए एवं मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन से सवांद के लिए स्थाई वार्ता तंत्र ( पी एन एम ) मंच सबसे मज़बूत माध्यम है , रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के विभिन्न शाखाओं से इस मंच से पुरे मंडल से रेल कर्मचारियों की समस्याओं को रेल प्रशासन तक सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है , उक्त उद्गार बिलासपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने वर्ष 2021 के प्रथम पीएनएम बैठक को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए कहारेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया की 4 व 5 मार्च 2021 को बिलासपुर रेल मंडल के सभागार में बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन एवं मानता प्राप्त रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ वर्ष 2021 की प्रथम बैठक संपन्न हुई जिसमें 66 मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई जिसमें 53 मुद्दों पर सहमति एवं निराकरण के बाद इन मुद्दों को समाप्त किया गया बैठक की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय विदिश दुलारे , श्याम सुंदर द्वारा किया गया बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर उदय कुमार भारती ने किया बैठक में सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित होकर अपने-अपने विभागों के मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय दिया गया है रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय पदाधिकारी डी के स्वाइन , विजय अग्निहोत्री, लक्ष्मण राव, आशुतोष स्वर्णकार शाखा सचिव सर्वश्री जी एस आईच , राजेश खोबरागड़े , एमडब्ल्यू इस्लाम , मलयशील दास , आर के यादव, डी डी महेश , पप्पू सिंह, रामदास राठौर , जावेद खान, बालकृष्ण बंगारी , जेपी यादव , लोकनाथ शर्मा , ए के चन्द्रा , आदि ने सक्रियता से भाग लेकर बैठक को संबोधित किया

  प्रथम पीएम बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस वह रेल प्रशासन के बीच जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय हुआ जिसमें प्रमुख है

     ट्रैकमेंटनर के दूसरे विभाग जाने की विभाग परिवर्तन की 184 आवेदनों में डीआरएम बिलासपुर के सहमति से क्रमशः विभाग परिवर्तन किए जाएंगे , अनूपपुर से न्यू कटनी तक ट्रैक मेंटेनर के लंच रेस्ट हाउस बनाए जाएंगे , ब्रजराजनगर , मनेंद्रगढ़ शहडोल उमरिया में डॉक्टरों की कमी दूर की जायेगी , चिकित्सा सुविधा में वृद्धि की जाएगी , सीआईसी क्षेत्र के ऑपरेटिंग विभाग के ट्राफिक असिस्टेंट के 12 घंटे की ड्यूटी को स्थानीय आदेश पर 8 घंटे ड्यूटी किया जाएगा , उमरिया अनूपपुर कम्युनिटी हॉल प्रस्ताव भेजे जाएंगे , रनिंग कर्मचारियों के कार्य को देखते हुए बचे हुए साइडिंग में 120 किलोमीटर चिन्हित कर घोषित किया जाएगा , शहडोल रनिंग कर्मचारियों के लिए नया साइकिल स्टैंड बनाया जाएगा , मनेंद्रगढ़ रेलवे कॉलोनी के लिए 30 मार्च तक बंद पड़े फिल्टर हाउस को चालू किया जाएगा , सभी टीटी रेस्ट हाउस में जल्द ही एसी लगाए जाएंगे साथ ही मुड़वारा टीटी रेस्ट हाउस में 50 कमरों का आधुनिक टीटी रेस्ट हाउस बनाया जाएगा , मनेंद्रगढ़ में लोको पायलट एवं रेलवे स्टाफ को आने जाने हेतु फुटबॉल ग्राउंड के पास बस स्टॉप हेतु शेड का निर्माण किया जाएगा, सिग्नल और टेलिकॉम विभाग के कर्मचारियों को 8 घंटे ड्यूटी और वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी , बिलासपुर मंडल के रेल कर्मचारियों के सुविधा के लिए पानी , आवास और आफीसों में टॉयलेट , मंडल के सभी खेल मैदानों में हाई मार्क्स लाइट लगाने का संयुक्त प्रस्ताव तैयार कर इसे मंजूर कराया जाएगा , एस टी जे एम पदों को गार्ड व स्टेशन मास्टर पदों में मर्ज करने हेतु प्रस्ताव जोन व रेलवे बोर्ड भेजा जायेगा , बिलासपुर मंडल के चिन्हित क्षेत्रों में ट्रैवल एलाउंस भत्ता दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी , आदि मुद्दों पर निर्णय लिए

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image