जिला मुख्यालय मे अत्याधुनिक श्री विनायक नेत्र जाँच केन्द्र जिले के लिए गौरव है-फुन्देलाल सिंह


अनूपपुर /जिले के लिए अत्याधुनिक नेत्र जांच केन्द्र का शुभारंभ कर मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है यह अत्याधुनिक नेत्र जांच केंद्र हमारे जिले के लिए गौरव का विषय है।उक्त आशय के सारगर्भित विचार जिला मुख्यालय में श्री विनायक नेत्र जांच केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि की हैसियत से पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने कही।उन्होंने कहा कि श्री विनायक नेत्र जांच केंद्र बेहतरीन सुविधाओं से लैस है जहां आधुनिक मशीनों से आंखों की विभिन्न समस्याओं का जांच कर उचित परामर्श एवं मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इस तरह की आंखों की जांच कराने हमारे अनूपपुर जिले के नागरिक को बिलासपुर एवं शहडोल शहरों पर आश्रित रहना पड़ता था।श्री गणेश विनायक नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन माननीय विधायक जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने फीता काटकर किया। ज्ञात हो की नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुंदेलाल मार्को अनूपपुर नगर में प्रथम आगमन 6 अप्रैल 2021 को हुआ जहां पर हजारों समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत कर सम्मान समारोह आयोजित किया।इस कार्यक्रम के बाद बस स्टैंड अनूपपुर स्थित नवीन श्री विनायक नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन करने अपने दलबल के साथ पहुंचे।इस अवसर पर उनके साथ मध्यप्रदेश कांग्रेश के प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ,रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव , जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडे, मयंक त्रिपाठी, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉक्टर राज तिवारी ,पिछड़ा वर्ग कांग्रेश के जिलाध्यक्ष निरंजन यादव , कमलनाथ फोरम के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र स्वरूप दुबे, किसान कांग्रेस के नेता चंद्रभूषण त्रिपाठी , युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रशीद मंसूरी , उत्तम पटेल , मनोज पटेल एवं पत्रकार रामचंद नायडू , चैतन्य मिश्रा , मनोज शुक्ला , हिमांशु बियानी , आदि भी उपस्थित थे।सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत श्री विनायक नेत्र जांच केंद्र के संचालक विनय पांडे द्वारा साल श्रीफल फूल मालाओं किया गया एवं सभी लोगों को स्वल्पाहार मिष्ठान का वितरण किया गया।अनूपपुर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में नवीन विनायक नेत्र केंद्र में संपूर्ण नेत्र जांच की सुविधा , मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु परामर्श की सुविधा , सभी प्रकार के चश्मे एवं कान्टेक्ट लेंस उपलब्ध , शुगर एवं ब्लड प्रेशर के मरीजों की पर्दे की जांच की सुविधा ,आंसू के नली की जांच की सुविधा , ग्लूकोमा के मरीजों के आज के प्रेशर की जांच आदि की बेहतरीन सुविधाएं इस श्री विनायक नेत्र जांच केंद्र से अनूपपुर जिले को मिलेगी।

Popular posts
अनूपपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं भगवती शुक्ला ने ली अंतिम सांस नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
Image
पूर्वजों को जानने का अधिकार कानून बनाने तथा हिंदुत्व पर अमरकंटक के साधु-संतों ने सरसंघचालक से किया नर्मदांचल सुमंगल संवाद
Image
नही रहे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
चिकित्सा उपकरण खरीदी में धांधली में ई ओ डबल्यू ने दर्ज की एफ. आई. आर.
Image