एसईसीआर मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल ने रेलवे बिलासपुर मंडल के 18 वर्ष से ऊपर रेल कर्मचारियों को रेल क्षेत्र में टीकाकरण कराने म.प्र.सी.एम. को लिखा पत्र

अनूपपुर ( विश्व सत्ता )मंडल समन्वयक व अतिरिक्त महामंत्री साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल बी.कृष्ण कुमार ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान को पत्र लिखकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर मंडल में 18 वर्ष के उपर रेलवे कर्मचारियों को रेलवे क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र प्रारंभ कर टीकाकरण कराने में प्राथमिकता देने हेतु पत्र लिखा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त महामंत्री, साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस अनूपपुर लक्ष्मण राव ने बताया कि उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस, एकल मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन है।जो महात्मा गाँधी जी के सिद्धांतों पर कर्मचारियों की हितो में निःस्वार्थ भाव से काम करती है।आपके राज्य क्षेत्र में कार्य करने वाले रेलवे के कर्मचारीगण बहुत गौरवान्वित हैं क्योंकि इस कोविड-19 महामारी के लड़ाई में रेल के माध्यम से देश और राज्य के उत्थान में योगदान दिया है।सीमित संसाधनों की उपलब्धता के साथ इस भयावह महामारी को हराने की मुहिम में,अब तक राज्य के माननीय विधायकों व राज्य प्रशासन के माननीय जिलाधीशों ने यथोचित कठोर निर्णायक कदम उठाकर राज्य की आर्थिक, सामाजिक व मुख्यतः मेडिकल व्यवस्था को दुरुस्त करने में तथा आपने कुशल नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके लिए हम रेलवे मजदूर कांग्रेस कर्मचारी संगठन की ओर से समस्त राज्य प्रशासन, माननीयविधायकों व विशेषतः राज्य के मुखिया होने के नाते आपको धन्यवाद व शुभकामनायें देते हैं। जैसा कि आपको ज्ञात है कि रेलवे देश की अर्थव्यवस्था को कायम रखने में एक अहम धुरी है, जो यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पहुँचाने में, माल को दुलाई चाहे वह बिजली हेतु कोयला हो, चाहे खाद्यान संबंधितसामग्रियां हो, चाहे जीवनदायिनी ऑक्सीजन की गाड़ियाँ हो, चाहे सेना की रसद या वाहन आदि हो, सभी बुनियादी जरूरतों की वस्तुओं को अपने निर्णायक अंजाम तक पहुँचाने में हर सामान्य व आपातकाल के दौर में अहम भूमिका अदा करती आ रही है। एवं इस कार्य को अंजाम देने में शत प्रतिशत रूप से व पूर्ण सुरक्षा के साथ रेलवे में कार्यरत 80 प्रतिशत रेल कर्मचारीगण, जो प्रत्यक्ष रूप से कार्य करते हैं और बचे 20 प्रतिशत रेल कर्मचारी उपरोक्त कर्मचारियों व उनके परिवारों के संरक्षण हेतु कल्याणकारी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ, इस व्यवस्था को निर्बाध रूप से चलाने हेतु संगठित होकर कार्य करते आ रहे हैं।आज कोरोना महामारी के दौर में मार्च -2020 से लगातार अभी तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में कार्यरत कर्मचारियों ने विषम परिस्थितियों में भी रेलवे माल लदान करने में, देश में नंबर -1 का दर्जा प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है और देश की अर्थव्यवस्था को बचाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।इस दौरान इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने में कई रेलवे कर्मचारी जो कोविड से संक्रमित हुए व बहुतों ने अपनी प्राणों की आहुति तक दी है, जो बहुत दुखद व कष्टप्रद है।महोदय वर्तमान में 18 वर्ष से ऊपर की श्रेणी में बहुत से युवा रेल कर्मचारी जिन्हें शीघ्र टीकाकरण कराने की आवश्यकता है।बिलासपुर मंडल के माननीय मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने समय-समय पर कर्मचारी हित में कोविड महामारी की रोकथाम के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जो कि बिलासपुर मंडल के अंतर्गत सभी जिला के जिलाधीशों से लगातार वार्ता कर रहे हैं और रेलवे मजदूर कांग्रेस कर्मचारी संगठन रेल प्रशासन के साथ वार्तातंत्र का हिस्सा रहा है।इस सम्बन्ध में नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेलवेमेन (NFIR) के महामंत्री माननीय एम.राघवैय्या जी ने भी माननीय प्रधानमंत्री, माननीय रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड से सभी आयु वर्गों के साथ 18 वर्ष से ऊपर की श्रेणी में रेल कर्मचारियों व उनके परिवारों को रेलवे क्षेत्र में ही शीघ्र टीकाकरण कराने का निवेदन किया है।हम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एक मात्र मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस, बिलासपुर मंडल की ओर रेल कर्मचारियों व उनके परिवारों के संरक्षण के लिए हर जिले के अंतर्गत रेलवे क्षेत्र में कम से कम एक टीकाकरण केंद्र शीघ्र प्रारंभ करने का निवेदन करते हैं। ताकि सभी रेल के कर्मचारी सुरक्षित होकर आने वाले समय में भी विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखते हुए मजबूती के साथ निर्बाध रूप से अपना योगदान जारी रख सकेंगें।

Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image