18 मई को दद्दाजी की प्रथम पुण्यतिथि में शिष्य मंडल जरूरतमंद स्थानों पर भोजन पैकेट का वितरण करेगा

अनूपपुर / अनंत श्री विभूषित, हरिहरात्मक, युगपुरुष, मानस मर्मज्ञ, परम पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री "दद्दा जी" की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समूचे भारतवर्ष में गुरुभाई अस्पतालों में फल, वितरण, दवा वितरण, भोजन प्रसादी कोविड सेंटरों में फल वितरण,करेगे।अनूपपुर शिष्य मंडल द्वारा कल भोजन के पैकेटों का वितरण किया जाएगा।दद्दाजी शिष्य मंडल भारतवर्ष के गुरुभाई बहने मंगलवार 18 मई को पूज्य गुरुदेव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित करेगे।दद्दाजी शिष्य मंडल के अनूपपुर प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने सभी गुरु भाइयों से अपील की है कि इस दौरान वे कोविड-19 का नियमो पालन करें, मास्क लगाएं,  2 गज की दूरी बनाए रखें सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि दद्दाजी शिष्य मंडल के साथी कोविड-19 का पालन करते हुए जिला चिकित्सालय,कोविड सेंटर, कन्या परिसर,बृद्धा आश्रम,ममता बालगृह व विकलांग हास्टल मे भोजन के पैकेट दद्दा शिष्य परिवार अनूपपुर की ओर से बांटे जाएंगे।ज्ञातव्य हो कि पूज्य गुरुदेव दद्दाजी देव प्रभाकर शास्त्री जी अनूपपुर दद्दाजी शिष्य मंडल के आव्हान में मई 2015 में असंख्य शिवलिंग निर्माण का कार्य किया गया था।तब सिने जगत सहित राजनीति की विभिन्न हस्तियां अनूपपुर आई थी उस वक्त भी मई माह में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

Comments
Popular posts
हिंदू समाज की बेटी के अपहरण पर भगवा पार्टी सख्त, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की चेतावनी प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम, अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ता हमला लोकतंत्र के लिए खतरा : संयोजक नलिन कांत बाजपेयी
Image
सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा आरोही सिंह सिंगर का नवोदय विद्यालय में चयन
Image