18 मई को दद्दाजी की प्रथम पुण्यतिथि में शिष्य मंडल जरूरतमंद स्थानों पर भोजन पैकेट का वितरण करेगा

अनूपपुर / अनंत श्री विभूषित, हरिहरात्मक, युगपुरुष, मानस मर्मज्ञ, परम पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री "दद्दा जी" की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समूचे भारतवर्ष में गुरुभाई अस्पतालों में फल, वितरण, दवा वितरण, भोजन प्रसादी कोविड सेंटरों में फल वितरण,करेगे।अनूपपुर शिष्य मंडल द्वारा कल भोजन के पैकेटों का वितरण किया जाएगा।दद्दाजी शिष्य मंडल भारतवर्ष के गुरुभाई बहने मंगलवार 18 मई को पूज्य गुरुदेव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित करेगे।दद्दाजी शिष्य मंडल के अनूपपुर प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने सभी गुरु भाइयों से अपील की है कि इस दौरान वे कोविड-19 का नियमो पालन करें, मास्क लगाएं,  2 गज की दूरी बनाए रखें सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि दद्दाजी शिष्य मंडल के साथी कोविड-19 का पालन करते हुए जिला चिकित्सालय,कोविड सेंटर, कन्या परिसर,बृद्धा आश्रम,ममता बालगृह व विकलांग हास्टल मे भोजन के पैकेट दद्दा शिष्य परिवार अनूपपुर की ओर से बांटे जाएंगे।ज्ञातव्य हो कि पूज्य गुरुदेव दद्दाजी देव प्रभाकर शास्त्री जी अनूपपुर दद्दाजी शिष्य मंडल के आव्हान में मई 2015 में असंख्य शिवलिंग निर्माण का कार्य किया गया था।तब सिने जगत सहित राजनीति की विभिन्न हस्तियां अनूपपुर आई थी उस वक्त भी मई माह में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

Popular posts
राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल का सम्मान समारोह सम्पन्न
Image
कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा
Image
भाजपा नेता विवेक सरावगी ने ली भगवा पार्टी की ली सदस्यता
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
11 वर्षो से पंचायत भवन में लग रही पुलिस चौकी वेंकटनगर , अतिक्रमण के उलझनो में तीन बार आवंटित हो चुकी भूमि
Image