अनूपपुर/ आदिवासी बाहुल्य पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को एक और जहां अपने विधायक विकास निधि से राशि स्वीकृत की अनुशंसा कर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लगे हुए हैं वहीं उन्होंने राज्यसभा के सांसद विवेक कृष्ण तंखा को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र 88 पुष्पराजगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कि भयावह परिस्थितियों से अवगत कराते हुए इस महामारी की रोकथाम के लिए सांसद निधिY से राशि स्वीकृत करने के लिए निवेदन किया एवं पुष्पराजगढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अधिक से अधिक प्रदाय करने का निवेदन किया।जिसके लिए राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने एक पत्र जबलपुर के जिलाधिकारी को देते हुए एमपी लैंडस स्कीम के अंतर्गत कार्य की अनुशंसा के संबंध में दिया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरी एमपी लैंडस निधि से राशि रुपए 5 लाख 20 हजार रुपए मंजूरी के लिए लेख किया।जिसमें विधानसभा क्रमांक 88 पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पुष्पराजगढ़ अनूपपुर मध्यप्रदेश को 8 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिसकी लागत 5 लाख 20 हजार रुपए मात्र है की मंजूरी देने के लिए लेख किया।साथ ही उन्होंने लिखा कि पत्र प्राप्ति से 75 दिनों के अंदर तकनीकी वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी जारी की जाए मंजूरी वाले कार्यों को एमपी लैंड से दिशा-निर्देश के प्रावधानों के अनुसार शीघ्र पूरा किया
जाए।पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा को उनके आग्रह पर सांसद निधि के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुत कमी है और इस कमी को वह पूरा करने के लिए जहां से भी सहयोग मिलने की अपेक्षा होगी वहां से वह सहयोग लेकर आदिवासी बाहुल्य पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखेंगे।उन्होंने कहा कि लगातार वह इस ओर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं और जहां भी जैसी भी जरूरत है वहां वे अपने विधायक विकास निधि से भी खर्च करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे।वह अपने क्षेत्र की जनता के लिए अपनी पूरी विधायक विकास निधि उनकी रक्षा के लिए समर्पित कर देंगे।जिससे कोई भी गरीब आदिवासी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में इस संसार को छोड़कर ना जाए।आज उन सब का आशीर्वाद मुझे सेवा करने के लिए दिया गया है मैं सेवा करने में एक कदम भी पीछे नहीं हटूंगा।