कोरोना वैक्सीन सभी लगवाएं स्वास्थ्य में कोई प्रभाव नहीं पड़ता- हिमांशु बियानी

 

अनूपपुर।जिला मुख्यालय के सबसे छोटे पत्रकार हिमांशु बियानी ने शासन द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगों को उपलब्ध कराई गई कोरोना वैक्सीन की सुविधा का लाभ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लेते हुए उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में स्थित केंद्रीय विद्यालय में पहला डोज कोरोना वैक्सीन का लगवाया और उसके बाद अपने हम उम्र के साथियों से अपील की कि डरे नहीं सभी आगे आकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं और कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज अभी एवं दूसरी डोज निर्धारित किए गए दिनों में लगवाएं।इससे किसी तरह का कोई नुकसान या परेशानी नहीं होती।उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आम नागरिकों एवं अपने हमउम्र साथियों से अपील की है कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पैमाने के अनुसार सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इसे लगवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती एवं ना ही स्वास्थ्य में किसी तरह का प्रभाव पड़ता है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर किसी तरह की लापरवाही न करें और इसका दोनों डोज सभी लोग अवश्य लगवाएं।साथ ही उन्होंने अपील की है कि मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सभी अवश्य करें। एवं बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले क्योंकि कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है यदि ज्यादा ही जरूरी घर से बाहर निकलना है तो डबल मास्क का उपयोग करें।

Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image