पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल ने दिल खोल कर विधायक निधि से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दी राशि

 


अनूपपुर/ जानलेवा कोरोना महामारी की बीमारी से लोग भयभीत हैं परेशान हैं चिकित्सकीय सुविधाएं भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में ना के बराबर थी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर या शहडोल या फिर बड़े शहरों के लिए बाहर जाना पड़ता था।लेकिन कोरोना महामारी इस कदर अपना प्रभाव दिखा रही है कि लोग घरों के बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे।अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही सुविधाओं का अभाव है इसको देखते हुए पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जांबाज़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने दिल खोलकर अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अपने विधायक विकास निधि से राशि की अनुशंसा कर कलेक्टर अनूपपुर को तत्काल राशि स्वीकृत करने के लिए पत्र दिया है।

पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हर कोई बहुत ज्यादा ग्रसित है।इस भयावह महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ की जनता का समय पर उचित एवं अच्छा इलाज हो सके उनकी समय पर जांच हो वह रिपोर्ट भी समय पर मिल सके आज रिपोर्ट मिलने में 3 से 4 दिन लगते हैं जिससे यदि व्यक्ति संक्रमित है तो तीन-चार दिनों में अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आने से अन्य व्यक्तियों के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।इसके लिए मैंने विधायक निधि से आरटी पीसीआर मशीन जिसकी कीमत कुल 34 लाख 22 हजार रुपए हैं का आर्डर दिया जा चुका है।यह मशीन आ जाने से कोरोना टेस्टिंग विधानसभा क्षेत्र में की जा सकेगी और उसकी रिपोर्ट भी मिल जाया करेगी।उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ हेतु 6000 नग आरटीपीसीआर किट एवं 6000 नग आर एन ए एक्सटेंशन किट जिनकी कुल कीमत 31 लाख 63 हजार 200 रुपए है, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर हेतु 1000 नग आरटी पीसीआर किट एवं 1000 नग आरएनए एक्सटेंशन किट जिसकी कीमत 5 लाख 27 हजार 200 रुपए है दोनों की कुल कीमत 36 लाख 90 हजार 400 रुपए है इस राशि की अनुशंसा विधायक विकास निधि से की जा चुकी है।एवं राशि स्वीकृत करने के लिए कलेक्टर को लेख किया जा चुका है।यह सब सामग्री आ जाने के बाद पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समय पर कोरोना वायरस की जांच हो सकेगी और सही समय पर जांच की रिपोर्ट भी मिल सकेगी।कोरोना वायरस से लड़ने में यह अहम कड़ी होगी।इसके पूर्व भी कोरोना के इलाज हेतु आवश्यक रेमडेसीविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर हेतु विधायक विकास निधि से 10 लाख रुपए स्वीकृति की अनुशंसा की जा चुकी है।इस प्रकार कोरोना वायरस विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के क्षेत्रवासियों की सुरक्षा की दृष्टि से अब तक  विधायक विकास निधि से 81 लाख 72 हजार 400 रुपए की राशि स्वीकृति की अनुशंसा की जा चुकी है। निश्चित ही सभी सामग्री के आ जाने के बाद पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की जांच एवं इलाज राहत भरा हो जाएगा इलाज के लिए लोगों को यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा।

Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मिशाल
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
मामा के भांजो से आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में परीक्षा के समय पर भी अधीक्षक बनवा रहे रोटी
Image