ग्रामीण अंचलों में हालात गंभीर है प्रशासन चेते नहीं तो स्थिति भयावह होगी-फुन्देलाल सिंह मार्को

 


अनूपपुर /जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला प्रशासन का ध्यान ग्रामीण अंचलों में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी की ओर दिलाते हुए कहा है कि प्रशासन शहर स्तर पर ही केंद्रित ना रहे बल्कि गांवों की ओर भी कुच करें।उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में घर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले भी होम क्वारंटाइन लिए कहते हैं लेकिन वहां पर कोई भी होम क्वॉरेंटाइन नहीं रहते और ना ही संस्थागत क्वॉरेंटाइन होते हैं जिससे गांव के अंदर स्थिति भयावह हो चुकी है।कोई पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु होने पर भी पूरा गांव उसके अंतिम संस्कार में चला जाता है।पूरा प्रशासन शहरी क्षेत्र में रहता है ग्रामीण अंचलों में कोई देखने सुनने वाला नहीं है और ना ही वहां पर किसी का कंट्रोल है जिससे गांव के अंदर स्थिति धीरे-धीरे भयावह होती जा रही है।शहर की स्थिति में सुधार हो रहा और गांव की स्थिति बिगड़ती जा रही है जिससे आने वाले दिनों में कोरोना बीमारी तेजी से अपने पांव पसारने लगेगी और फिर उसे कंट्रोल कर पाना किसी के हाथ में नहीं रहेगा।आज शहरी क्षेत्रों में जिला चिकित्सालय ,मेडिकल कॉलेज आदि में जगह नहीं है बेड की कमी है ,ऑक्सीजन की कमी है ,डॉक्टर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है जिससे मरीजों का इलाज कर पाना फिर किसी के वश में नहीं रह पाएगा।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से अपेक्षा की है कि तत्काल ग्रामीण अंचलों के बारे में शहर की तरह कोई कठोर निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के बैठक में ले और उसका क्रियान्वयन सक्रियता के साथ ग्रामीण अंचलों में कराएं और जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है उसके घर के समक्ष जानकारी चस्पा कराएं और वह व्यक्ति होम क्वारंटाइन या संस्थागत क्वारंटाइन है तो उस पर निगाह रखी जाए।जिससे ग्राम के लोग इस भयावह बीमारी से बच सके और गांव गांव में जहां आवश्यक है वहां दवा की किट भी पहुंचाई जाए जिससे लोग उसका उपयोग कर सकें।

Popular posts
लोकतंत्र का त्यौहार मनाने सात समुंदर पार लंदन से मतदान करने आई सुश्री श्रद्धा बियानी
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
चिकित्सा उपकरण खरीदी में धांधली में ई ओ डबल्यू ने दर्ज की एफ. आई. आर.
Image
अनूपपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं भगवती शुक्ला ने ली अंतिम सांस नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
Image
पूर्वजों को जानने का अधिकार कानून बनाने तथा हिंदुत्व पर अमरकंटक के साधु-संतों ने सरसंघचालक से किया नर्मदांचल सुमंगल संवाद
Image