गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर जी शास्त्री की प्रथम पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों को बांटे गए भोजन फल नमकीन

 


अनूपपुर / गॄहस्थ संत पण्डित देवप्रभाकर जी शास्त्री दद्दा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद दद्दाजी शिष्य मंडल के साथी कोविड-19 का पालन करते हुए जिला चिकित्सालय,कोविड सेंटर, कन्या परिसर,बृद्धा आश्रम,ममता बालगृह व विकलांग हास्टल मे भोजन के पैकेट के साथ फल,नमकीन आदि का वितरण किया।दद्दा शिष्टमंडल के प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने दद्दा शिष्य मंडल के सभी सदस्यों प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जान जोखिम में डालकर सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।जिन्होंने गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर जी शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं तमाम जगह जाकर सभी जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट, फल एवं नमकीन का वितरण किया।ज्ञातव्य हो कि गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर जी शास्त्री ने रिकॉर्ड तोड़ पूरे भारत के अंदर असंख्य शिवलिंग का निर्माण स्वयं उपस्थित होकर कराते थे और उनके कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।दद्दा जी के नाम से प्रसिद्ध गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर जी शास्त्री सभी के दिलों में अपना प्रमुख स्थान बना लिए हैं।आज वह हम सबके बीच प्रत्यक्ष रूप से नहीं है लेकिन उनकी यादें, उनके कार्य, उनके विचार प्रत्यक्ष रूप से हम सबकी आंखों के सामने झलकते रहते हैं।

Popular posts
विकास खण्ड स्तरीय महिला वालीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न विजेता, उपविजेता टीम के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
Image
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : चैतन्य मिश्रा
Image
दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मिशाल
Image
अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत का दर्शा रहा अनूपपुर जिला
Image
मामा के भांजो से आदिवासी उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर में परीक्षा के समय पर भी अधीक्षक बनवा रहे रोटी
Image