गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर जी शास्त्री की प्रथम पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों को बांटे गए भोजन फल नमकीन

 


अनूपपुर / गॄहस्थ संत पण्डित देवप्रभाकर जी शास्त्री दद्दा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद दद्दाजी शिष्य मंडल के साथी कोविड-19 का पालन करते हुए जिला चिकित्सालय,कोविड सेंटर, कन्या परिसर,बृद्धा आश्रम,ममता बालगृह व विकलांग हास्टल मे भोजन के पैकेट के साथ फल,नमकीन आदि का वितरण किया।दद्दा शिष्टमंडल के प्रमुख संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने दद्दा शिष्य मंडल के सभी सदस्यों प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जान जोखिम में डालकर सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।जिन्होंने गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर जी शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं तमाम जगह जाकर सभी जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट, फल एवं नमकीन का वितरण किया।ज्ञातव्य हो कि गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर जी शास्त्री ने रिकॉर्ड तोड़ पूरे भारत के अंदर असंख्य शिवलिंग का निर्माण स्वयं उपस्थित होकर कराते थे और उनके कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।दद्दा जी के नाम से प्रसिद्ध गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर जी शास्त्री सभी के दिलों में अपना प्रमुख स्थान बना लिए हैं।आज वह हम सबके बीच प्रत्यक्ष रूप से नहीं है लेकिन उनकी यादें, उनके कार्य, उनके विचार प्रत्यक्ष रूप से हम सबकी आंखों के सामने झलकते रहते हैं।

Comments
Popular posts
इंगांराजवि प्रशासन के घोटाले,भ्रष्टाचार एवं जनजातीय समुदाय के विरुद्ध षड्यंत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
Image
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर राजेंद्रग्राम में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Image
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गुड्डू चौहान को बताया निष्काशित नेता
Image
मणिपुर में सियासत की विसात, राजा गया पर खेल अभी बाकी है
Image