अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्साहपूर्ण माहौल में शुरू हुआ महा वैक्सीनेशन अभियान







अनूपपुर/आज पूरा जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. वहीं कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्रीय सरकार ने आज इस मौके पर पूरे देश में वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू कर दिया है. वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन दी जायेगी. प्रदेश में भी  आज सभी जिलों में   कोरोना संक्रमण के सफाए के लिए  योग दिवस से टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो गया। प्रदेश में पहले दिन 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पूरे प्रदेश में सात हजार केन्द्र बनाए हैं। 35 हजार अफसर-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद 30 जून तक 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। प्रत्येक केन्द्र पर पांच-पांच सदस्यीय दल होगा। निगरानी के लिए 1500 जोनल और सेक्टर अधिकारियों को तैनात किया है। अनूपपुर जिले में  जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत  बरगवां पर लोगों को आकर्षित करने के लिये नवाचार भी किये गये ,यहाँ केंद्र पर सुबह से ही उत्साहपूर्ण वातावरण में टीका लगवाने के लिए कतार  लग गई और शाम तक  निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया  गया।वैक्सिनेशन महाअभियान पर टीका लगवाने आये लोगों का कहना था कि अगर सरकार इतनी सुविधा दे रही है तो सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए .वैक्सिनेशन महाअभियान के पहले दिन को  प्रभावी बनाने में  प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी  एल डी द्विवेदी ,ग्राम सचिव छक्केलाल राठौर ,आशा कार्यकर्ता मूरत महारा ,सत्यवती सिंह ,रेखा यादव ,पार्वती महरा,ममता विश्वकर्मा ,शकुंतला गुप्ता ,कमला सिंह ,जानकी सिंह ,महिमा यादव ,गायत्री बैगा ,दिव्या सिंह ,विपिन तिवारी,विमल शर्मा ,नईम अंसारी ,ज्योत्स्ना द्विवेदी  आदि लोगो ने सराहनीय योगदान रहा . 

Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image