मेंडियारास हायर सेकेंडरी स्कूल में आज लगा कोरोना टिकाकरण का दूसरा शिविर

 


अनूपपुर जिले के विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडियारास हायर सेकंडरी स्कूल में आज दिनांक 23/06/2021 को कोरोना टिकाकरण का दूसरा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेंडियारास हायर सेकेंडरी स्कूल में 110 लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हुआ! जिसमें ज्यादा ज्यादा से मात्रा में ग्रामीणों ने भाग लिया और टीकाकरण को सफल बनाया जिसमे ग्राम के सभी जन्मांय लोगों एवं महिलाओं ने कोरोना का टीका लगवाते हुए और ग्राम वासियों को संदेश देने के लिए प्रेरित किया गया!

वैक्सीन लगवाने वालें के लिए सहयोग प्रदान किया गया

इस कोरोना टीकाकरण दूसरा शिविर कैम्प में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह और कोरोना वालेंटियर सरपंच व सचिव रोजगार सहायक आशा कार्यकर्ता एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जो वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले सभी लोगों को सहयोग प्रदान किया टीकाकरण केंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल मेंडियारास में लोगों का वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया था जिसे पूरा करने के योजनाबद्ध तरीके से पूरी टीम के साथ कार्य किया और लक्ष्य को प्राप्त किया शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण हुआ! आज के टीकाकरण अभियान में कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह देवमणि कोल संतोष कोल के द्वारा सराहनीय योगदान रहा।आज के टीकाकरण अभियान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की नोडल प्रभारी संध्या मिश्रा सीआरपी मुमताज बेगम और जन अभियान परिषद अनूपपुर में पंजीकृत कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह देवमणि कोल संतोष कोल आँगनबाड़ी कार्यकर्ता नोडल अधिकारी धीरेंद्र कुमार पांडे आशा कार्यकर्ता सीमा सेन मधु सोनी एवं उपसरपंच अरविंद मिश्रा सचिव अरुण कुमार द्विवेदी रोजगार सहायक दयाराम कुशवाहा एवं विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित रहे व मौजूद रहे!

Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image