विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश की मांग को लेकर विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को आज 11.00 बजे बैठेंगे आमरण अनशन में


 अनूपपुर , पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष फुंदेलाल सिंह मार्को ने अपने भोपाल के कार्यक्रम को स्थगित कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस द्वारा घोषित अवकाश को भाजपा द्वारा घोषित नहीं करने की मानसिकता को लेकर आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की है।उन्होंने अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ को पत्र देकर विश्व आदिवासी दिवस को अवकाश घोषित न करने पर आमरण अनशन पर बैठने की सूचना दी है।विधायक फुंदेलाल  सिंह मार्को ने कहा कि आदिवासी विरोधी सरकार भारतीय जनता पार्टी जिसके द्वारा आदिवासी दिवस के अवसर पर जो अवकाश घोषित किया जाता था उसे हटा दिया गया।पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है आदिवासी दिवस के अवसर पर अवकाश घोषित न किए जाने पर देश और प्रदेश के आदिवासी आक्रोशित हैं।जिस पर आज दिनांक को सुबह 11.00 बजे से तहसील कार्यालय तिराहा में आमरण अनशन पर पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल  सिंह मार्को  आमरण अनशन पर बैठेंगे।सभी आदिवासी भाइयों बहनों अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अमरण अनशन में शामिल होने की अपील कांग्रेस जनों द्वारा की गई है।जिससे आदिवासी विरोधी सरकार भारतीय जनता पार्टी को अवकाश घोषित किए जाने पर मजबूर होना पड़े।

Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image