अमरकंटक ताप विद्युत् गृह चचाई के जिम्मेदारों की शाह पर धड़ल्ले से चल रहा अवैध मुरुम उत्खनन

अमरकंटक ताप विद्युत् गृह चचाई  में अवैध मुरम खनन कर  कार्य में खपाने का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। अवैध मुरुम को सरकारी निर्माण कार्यों में खपाया जा रहा है। और यह सब कार्य  विभागीय अधिकारी सहायक अभियंता सिविल  की देख रेख में चल रहा है 

अनूपपुर /सरकारी और निजी निर्माण कार्य में बड़े पैमाने में मुरूम का उपयोग किया जा रहा है। पर बड़े  ताज्जुब की बात है की जिले में एक भी मुरूम खदान का लीज नहीं है। अमरकंटक ताप विद्युत् गृह चचाई  में मुरूम की आपूर्तिकर्ताओं द्वारा आंख मुंद कर ऊंचे टीले ग्राम पंचायत बरगवां और ग्राम पंचायत केल्हारी से लगी  पहाड़ी स्थल के समीप  खुदाई की जा रही है, ठेकेदार द्वारा नियमों को उल्लंघन कर बेखौफ होकर राखड़ डेम के बगल की शासकीय भूमि में जेसीबी  मशीन के माध्यम से विगत दो दिनों  से अवैध रुप से मुरुम का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। दो दिन के  अंदर अब तक 50 ट्राली  मुरुम का उत्खनन अवैध रुप से किया जा चुका है,जिसकी ना कोई परमिशन है ना कोई रायल्टी दी जा रही है। बोर्ड की  भूमि के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि  इलाकों पास मुरूम की अवैध खुदाई से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी जमा हो जाने से बच्चों के साथ मवेशियों के गिरने का खतरा बना रहता है।  अमरकंटक ताप विद्युत् गृह चचाई के  ऐश डेम  के किनारे चल रहे इस अवैध उत्खनन की ओर से यहाँ के अधिकारियों ने पूरी तरह आंख मूंद रखे हैं। यहाँ बनाई गई सियलोप्लांट से राखड़ डेम तक सीमेंट कंक्रीट  सड़क निर्माण के लिए बेस तैयार करने में  ठेकेदारों द्वारा भी जेसीबी की मदद से बड़े पैमाने में मुरूम का उत्खनन किया गया  है। अब बर्म फिलिंग के लिए लगातार संबंधित ठेकेदार अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी गड्ढे खोद देते हैं। और यह पूरा कार्य यहाँ के सहायक अभियंता (सिविल) अंसारी जी की देख रेख में किया जाता है। जब इस बारे में सहायक अभियंता अंसारी जी से चर्चा की गई तब उनका कहना था की  राखड़ बंधा स्थित  कार्य मेरे द्वारा ही देख रेख में  करवाया जा रहा है और  हमारे द्वारा बोर्ड की जमीन से ही वर्म फिलिंग करने के लिए यह मटेरियल निकला जा रहा है ,और ठेकेदार को हमारे यहाँ रायल्टी जमा करने का कोई रोल नहीं है वह इस मटेरियल का उपयोग कर सकता है

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
ज्योति सिंह को भगवा पार्टी के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर अनुपपुर जिला कार्यकारणी ने दी बधाई
Image