टीका महा अभियान के तहत मेडियारास में हुआ सत प्रतिशत लक्ष्य

अनूपपुर । वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत जिला अनुपपुर के विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन मेडियारास में दिनांक 25 अगस्त को कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टिकाकरण केन्द्र पंचायत भवन मेंडियारास में 121 लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हुआ टीकाकरण महा अभियान में जिला मजिस्ट्रेट सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय जी के नेतृत्व में कोरोना वालेंटियर आज पुन टिकाकरण केंद्र में सहभागिता निभाई वालेंटियर द्वारा ग्राम वासियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।

अनाउंसमेन्ट के माध्यम से टीकाकरण हेतु लोगों को आमंत्रित किया!

टिकाकरण महाअभियान 2 में कोरोना वालेंटियर के द्वारा वैक्सीन लगवाने हेतु अलाउंसमेंट कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें कोरोना वालेंटियर के द्वारा ग्राम पंचायत के हर मोहल्ले में जा जाकर लोगों को प्रेरित किया गया कि वैक्सीन लगवाएं सुरक्षित रहें तथा अफवाहों पर ना पड़े वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है !

एसडीएम और सीइओ ने टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण

अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी और जैतहरी सीइओ सतीश कुमार तिवारी ने मंगलवार को  टिकाकरण केन्द्र पंचायत भवन मेंडियारास में 18 से 44 वर्ष के तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए चल रहे टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया ।उन्होंने कोरोना वालेंटियर से कहा- की अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण कराने के लिए भी प्रेरित करना है क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र कारगर उपाय टीकाकरण ही है।

टीकाकरण महा अभियान में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की  ग्राम प्रभारी संध्या मिश्रा एवं स्व सहायता समूह के पदाधिकारी गण के साथ जन अभियान परिषद अनूपपुर में पंजीकृत कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह संतोष कोल अंशुमान बल विश्वरंजन प्रताप सिंह आशा कार्यकर्ता मधु सोनी सीमा सेन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्यामकली वर्मा एएनएम रामवती वर्मा शशिकला राठौर देवकी पटेल सचिव,अरूण कुमार द्विवेदी रोजगार सहायक दयाराम कुशवाहा प्राथमिक विद्यालय समस्त शिक्षक इस वैक्सीनेशन महाअभियान में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया!

Popular posts
अनूपपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं भगवती शुक्ला ने ली अंतिम सांस नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
Image
पूर्वजों को जानने का अधिकार कानून बनाने तथा हिंदुत्व पर अमरकंटक के साधु-संतों ने सरसंघचालक से किया नर्मदांचल सुमंगल संवाद
Image
नही रहे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति
Image
जसवंत और गोलू के आगे रामनगर थाना नतमस्तक, चल रहा है खुलेआम सट्टा का कारोबार
Image
चिकित्सा उपकरण खरीदी में धांधली में ई ओ डबल्यू ने दर्ज की एफ. आई. आर.
Image