महामहिम राज्यपाल का जनजाति समुदाय की ओर से विधायक पुष्पराजगढ़ ने किया स्वागत जनसमस्याओं से कराया अवगत

 


अनूपपुर / पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने अमरकंटक में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल से सौजन्य मुलाकात कर जनजाति समुदाय की ओर से उनका आत्मीय स्वागत वंदन अभिनंदन किया और उनकी ओर से आदिवासी बाहुल्य पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से महामहिम राज्यपाल महोदय को अवगत कराया एवं उनके निदान के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति दिलाने की अपील की। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने महामहिम राज्यपाल महोदय को जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रदत्त किया जिसमें विधायक ने लेख किया है कि

महामहिम महोदय जी पुष्पराजगढ़ विधानसभा माँ नर्मदा का उदगम स्थल अमरकंटक पुष्पराजगढ़ मैकल पहाड के पठार में बसा हुआ है।जनजातीय समुदाय के आप संरक्षक है, तथा पालक भी है मों नर्मदा की पावन धरा पर आप का आत्मीय स्वागत वंदन अभिनन्दन करता हूँ।महामहिम जी आपके आगमन की खबर सुन जनजातीय समुदाय में उत्साह उमंग है, एवं हर्षित हैं, जनजातीय समुदाय के विधायक होने के नाते आपका ध्यान विनम्रता पूर्वक आकर्षित कराना चाहता हूं।

अमरकंटक क्षेत्र में शैलानियों को पर्यटन के प्रति आकर्षित करने हेतु वनविहार मुकुन्दपुर टाईगर सफारी की तर्ज पर अमरकंटक प्राणी पार्क बनाये जाने हेतु 100 हेक्टर वन भूमि भी उपलब्ध है प्राणी पार्क के बन जाने से रोजगार का सृजन होगा व युवा पीढ़ी को वन्यप्राणियों के प्रति रूझान पैदा होगा देश विदेश से आ रहे सैलानियों को भी पर्यटन के प्रति आकर्षित कर स्थानीय व्यापार की आपार सम्भावनाएं है। अतः इसकी स्वीकृति प्रदान कराने की कृपा करें।पुष्पराजगढ़ विधानसभा पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जनजातीय समुदाय को वर्षा ऋतु के जल से ही गुजारा करना पड़ता है।नदी नालों के सूख जाने से पेयजल लेने के लिये 2-3 किलोमीटर पहाड़ से उतरकर लेकर आकर अपना जीवन बसर करते हैं, विनम्र अनुरोध है कि पूर्व में 122 ग्रामों को नलजल योजना के माध्यम से आदिवासी समाज को शुद्ध जल प्रदाय किया जा रहा है। कृपया निम्न जल प्रदाय योजनाओं को यदि महामहिम जी की कृपा से स्वीकृति प्रदान कराने की महती कृपा करें।माँ नर्मदा जल पर आधारित करोया टोला जल प्रदाय 

योजना।जोहिला नदी पर आधारित बसही जल प्रदाय योजना।

जोहिला नदी पर आधारित कुम्हनी जल प्रदाय योजना।

तिपान नदी पर आधारित गोधन समूह जल प्रदाय योजना।

इन समूह जल प्रदाय योजनाओं की स्वीकृति हो जाने से आदिवासी समुदाय को भी शहरों की तरह शुद्ध नल जल योजना से घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। हैण्डपम्प व पंचायतों की नल जल योजना पुष्पराजगढ़ में सफल नहीं है।पंचायत रखरखाव करने में असमर्थ होते है। बजट अभाव के कारण समस्या का निदान समूह नल जल योजना के माध्यम से किया जा सकता है।

अतः महामहिम राज्यपाल महोदय जी से विनम्र अनुरोध है कि उक्त कार्यों की स्वीकति कराने की कृपा करें। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने महामहिम राज्यपाल महोदय को जनजाति समुदाय की भावना से अवगत कराते हुए प्रमुख समस्याओं के निदान की दिशा में तत्काल आवश्यक स्वीकृति दिलाए जाने की अपेक्षा की है। साथ ही उन्होंने महामहिम राज्यपाल महोदय से जो महत्वपूर्ण मांग की उसमें अमरकंटक क्षेत्र में शैलानियों को पर्यटन के प्रति आकर्षित करने हेतु वनविहार मुकुन्दपुर टाईगर सफारी की तर्ज पर अमरकंटक प्राणी पार्क बनाये जाने हेतु 100 हेक्टर वन भूमि भी उपलब्ध है प्राणी पार्क के बन जाने से रोजगार का सृजन होगा व युवा पीढ़ी को वन्यप्राणियों के प्रति रूझान पैदा होगा देश विदेश से आ रहे सैलानियों को भी पर्यटन के प्रति आकर्षित कर स्थानीय व्यापार की आपार सम्भावनाएं है। अतः इसकी स्वीकृति प्रदान कराने की कृपा करें।इस अवसर पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के उपाध्यक्ष संतोष पांडे भी उपस्थित थे।

Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image