अन्नदाता एवं किसानों की समस्याओं से वाकिफ हूं-फुंदेलाल

धान उपार्जन केंद्र मानिकपुर का किया गया शुभारंभ



अनूपपुर? पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने आकांक्षा स्वसहायता समूह द्वारा बनाए गए धान उपार्जन केंद्र मानिकपुर गौरसी विकासखंड जैतहरी जिला अनूपपुर का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है। धान उपार्जन केंद्र खुलने से किसानों को धान बेचने के लिए सुविधा होगी उन्हें ज्यादा दूरी नहीं जाना पड़ेगा।किसान अभी तक परेशान होता था किसानों की समस्याओं को देखते हुए धान उपार्जन केंद्र के शुभारंभ की आवश्यकता महसूस हुई।उन्होंने कहा कि वह अन्नदाता एवं किसानों की समस्याओं से पूरी तरह वाकिफ है।धान खरीदी केंद्र खुल जाने से अब किसानों को आसानी होगी वह अपने गांव के पास ही धान का विक्रय कर सकेंगे।जनता को सुविधाएं सुलभ कराने की दिशा में सदैव ही उनका प्रयास रहा है और उस दिशा में भी प्राथमिकता के साथ कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि किसानों को अब इधर-उधर भटकने की कोई आवश्यकता नहीं है।विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि निश्चित ही आकांक्षा स्व सहायता समूह धान उपार्जन केंद्र मानिकपुर का प्रयास सराहनीय है। जिन्होंने किसानों की परेशानियों को देखते हुए आज इसका विधिवत शुभारंभ कराया।

Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image