धार्मिक यात्रा के बाद पुष्पराजगढ़ विधायक हमसफर ट्रेन से देर रात्रि पहुंचेंगे अनूपपुर


अनूपपुर ,   पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक  फुन्देलाल सिंह मार्को धार्मिक यात्रा पर 27 अक्टूबर 2021 को अनूपपुर से हरिद्वार के लिए उत्कल एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान किए थे तत्पश्चात धार्मिक यात्रा के क्रम में हरिद्वार,ऋषिकेश,भगवान केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं माता वैष्णो देवी के धार्मिक एवं दार्शनिक स्थानों के दर्शन करने के उपरांत 6 नवंबर 2021 को निजामुद्दीन स्टेशन से ट्रेन नंबर 08224 निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफ़र एक्सप्रेस से रवाना होकर देर रात्रि यानी 7 नवंबर 2021 की भोर में वापस आ रहे हैं। अनूपपुर रेलवे स्टेशन में उनके स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई है।स्वागत के उपरांत विधायक जी अपने सहयोगियों के साथ अपने निवास पुष्पराजगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।इस यात्रा में माननीय विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को जी के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमवतीसिह मार्को , संतोष कुमार पाण्डेय उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा पांडेय जी इस यात्रा में साथ साथ रहे। 6 नवंबर की रात्रि यानी 7 नवंबर की भोर 03.05बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
मंत्री की जुबान ज़हर , तो अदालत ही आख़िरी उम्मीद
Image