अनूपपुर / बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन का एवं सीआईसी रेल सेक्शन का दुर्भाग्य है कि यहां का जनप्रतिनिधि जो केंद्रीय नेतृत्व को बिलॉन्ग करता है जिसे हम सांसद कहते हैं उनके सुस्त रवैया के चलते रेलवे का लाभ इस सेक्शन के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।     बताया गया कि पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल- बिलासपुर, जबलपुर-अंबिकापुर में जनरल टिकट अपने स्टेशनों से प्रारंभ कर दिया।लेकिन एसईसीआर के स्टेशनों में जनरल टिकट आज भी इन ट्रेनों के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही।    यह दुर्भाग्य है रेलवे का की एक और टिकट दे रही है और दूसरे और उन्हीं ट्रेनों में रिजर्वेशन करा कर जाना पड़ता है।    जनप्रतिनिधि सांसद का दायित्व होता है की रेलवे को मजबूर करें कि जब अन्य रेलवे जनरल टिकट की सुविधा चालू कर दी है तो बिलासपुर जोन इस मामले में पीछे क्यों 

है।आज भी इस रेलवे में मेमू ट्रेनों को स्पेशल में चलाया जा रहा है गरीबों की ट्रेन में ज्यादा किराया वसूल किया जा रहा है यह न्याय संगत नहीं है।सच्चाई तो यह है कि बिलासपुर कटनी एवं सीआईसी रेल सेक्शन के लोग शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्था बनाने का कार्य कर रहे हैं रेलवे से बार-बार मांग कर रहे हैं लेकिन रेलवे उनकी शांति का नाजायज फायदा उठा रहा है।अगर यही हाल रहा तो अब रेलवे सेक्शन के लोगों को आगे आना होगा क्योंकि जिस सांसद को हमने चुना है वह हमारे किसी काम की नहीं है क्योंकि उसे आम जनता की तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं। 2 वर्ष हो गया पूरी ट्रेनें भी नहीं चल पाई पता नहीं रेलवे जानबूझकर बिलासपुर कटनी एवं सीआईसी रेल सेक्शन वालों को परेशान करने में लगा हुआ है।गुड्स ट्रेनों के लिए कोई नियम कानून नहीं है यह ट्रेन बेहिचक चल रही हैं लेकिन यात्री ट्रेनों पर काम का बहाना बताकर ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाता है यह अच्छी बात नहीं है।एक बार आवश्यकता है रेल सेक्शन के लोगों से की एकजुटता का परिचय देकर बिलासपुर जोन सहित रेल मंत्रालय को हिलाने के लिए संघर्ष का मूड बनाकर रेलवे लाइनों पर उतरना होगा आवाज बुलंद करना होगा अन्यथा रेलवे गुड्स ट्रेनों को प्राथमिकता देगी और यात्री सुविधाएं वंचित चली आएंगी।भाजपा के बड़े-बड़े नेता उमरिया जैसे जिला मुख्यालय पर काफी ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं करा पाए वही जैतहरी में भी ट्रेनों का स्टॉपेज आज तक नहीं मिला अब ऐसे नेताओं को भी अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा संभालना होगा जनता का दिल जीतना होगा और रेलवे लाइन पर उतरना होगा।     अन्यथा इस क्षेत्र की जनता सड़क मार्ग पर अधिक पैसा देकर सफर करती रहेगी रेलवे तो आए दिन ट्रेन निरस्त करते रहता है कभी किसी बहाने से तो कभी किसी बहाने से।

Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image