कोरोना वालेंटियर दीवार लेखन के माध्यम से दूसरे डोज के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे!

 


कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत जिला अनूपपुर विकासखंड जैतहरी के ग्राम पंचायत मेंडियारास में जन अभियान परिषद अनूपपुर और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह एवं जिला समन्वयक  उमेश पांडेय जी के मार्गदर्शन में ग्राम नोडल अधिकारी विकासखंड सहायक प्रबंधक संध्या मिश्रा कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह संतोष कोल देवमणि कोल के द्वारा कोविड-19 के लिए जन जागरूकता करते हुए ग्राम पंचायत मेंडियारास के प्रमुख दीवार पर ग्रामीणों को दीवार लेखन के माध्यम से टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए जागरूक करने का कार्य कोरोना वालेंटियर द्वारा किया जा रहा है!इसमें पंचायत के क्राइसिस मैनेजमेंट के कई सदस्य आशा कार्यकर्ता ग्राम के प्रधान सचिव रोजगार सहायक शिक्षक,स्व सहायता समूह के सदस्यों ने  भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत मेंडियारास में सेकेंड डोज के पात्र हितग्राहियों को घर-घर जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।साथ ही दीवारों पर जागरूकता नारे लिखकर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है और केवल दीवार लेखन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के माध्यम से ग्रामीणों को जो अभी तक अपना पहला एवं दूसरा टीकाकरण का डोज नहीं लगवाए हैं उन्हें प्रेरित और जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ उन्हें टीकाकरण सेंटर पर ले जाकर उनका टीकाकरण करवाया जा रहा है।

Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image