सरपंच सचिव का कारनामा मास्टर रोल में फर्जी हाजरी लगा कर निकली राशि दस वर्ष पूर्व मृत्यु व्यक्ति के नाम


राज नगर/ शासन द्वारा ग्राम पंचायतो में  जन हितैषी विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमे सरपंच सचिव व रोजगार सहायक द्वारा मिली भगत कर 10 वर्ष पूर्व म्रत व्यक्ति को जीवित बता कर  मास्टर रोल में फर्जी हाजरी भरने का मामला सामने आया है भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए प्रशासन भले ही कई कदम उठा रही हो किंतु जब पंचायत की कमान भ्रष्टाचारियों को भी सौंप दी जाए तो भला भ्रष्टाचार पर कैसे अंकुश लगेगा है यह समझ से परे है।

जिले के जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत  फुलकोना  में सचिव सरपंच  रोजगार सहायक द्वारा गांव के मृतकों के नाम से फर्जी तरीके से जॉब कार्ड जारी करके शासकीय राशि की हेरा फेरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है   मृत्यु व्यक्ति स्व श्री केवट लाल को 10 वर्ष बीत जाने के बाद  भी सरपंच सचिव व रोजगार सहायक  की मिली भगत से  फर्जी तरीके से जॉब कार्ड  जारी कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जब इस संबंध में चर्चा की गई तो  सचिव व रोजगार सहायक   को इस बात की जानकारी ही नही वही  रोजगार सहायक से जब  पूछा गया तो उनके द्वारा यह कहा गया कि मेरे को जानकारी नहीं है कौन जारी किया है सबसे बड़ी सोचनीय सवाल तो यह है कि जॉब कार्ड रोजगार सहायक द्वारा ही जारी किया जाता है पंचायत में रोजगार सहायक इसलिए नियुक्त किया गया है कि कंप्यूटराइज वाली काम रोजगार सहायक का होता है पर शायद रोजगार सहायक विनोद चतुर्वेदी का काम कोई और कर रहा है इसलिए इन्हें पता नहीं है इस पंचायत के सचिव लल्लू राम केवट से जानकारी चाहा गया तो उन्होंने सांप शब्दों में कहा कि मेरे को इसके बारे में जानकारी नहीं है और ना विनोद द्वारा मेरे से कोई काम के लिए पूछा भी नहीं जाता है अपने मनमाने ढंग से काम करता है और मेरे को इस फर्जी जॉब कार्ड के बारे में जानकारी नहीं है और ना ही मेरे को कंप्यूटर चलाने नहीं बनता है तो में कैसे जारी करूंगा इतना ही नहीं रोजगार सहायक द्वारा अपने चहेतों को फर्जी जॉब कार्ड में हाजिरी भरवा कर शासकीय राशि को बंदरबांट करते है

Popular posts
प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी बने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति
Image
निर्माण कार्य के पैसों के लिए विभागों के चक्कर काट रहा दिव्यांग शिक्षक
Image
देश को अब भगवा पार्टी की आवश्यकता: पं. शिवकुमार भार्गव
Image
राष्ट्रपति ने कुलपति के भ्रष्टाचार पर संज्ञान लिया, मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश
Image
सीबीटी तथा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुए बिना हो रही है स्किल परीक्षा-भगवा पार्टी ने सीबीआई डायरेक्टर को दिया ज्ञापन
Image