_एक ओर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल क्षति की किसानों को भरपाई की जाने की बात पर भाजपाई नेताओं की होड़ लगी तो दूसरी ओर मंचासीन होने की जद्दोजहद में वरिष्ठ कलमकारों का सम्मान भूले भाजपाई व जिला प्रशासन_
_सब्जी बेचने आए हुए व्यापारियों को जबर्दस्ती बैठाकर भरी गईं खाली कुर्सियाँ, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम पूरी तरह से हुआ विफल_
अनूपपुर/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के फसल बीमा दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से 12 फरवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 11ः30 बजे से कृषि उपज मण्डी प्रांगण अनूपपुर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा ने जिला प्रशासन व भाजपाइयों पर आरोप लगाया है कि कार्यक्रम में जिला प्रशासन की अव्यवस्था व भाजपाइयों की मंचीय जद्दोजहद ने कार्यक्रम को विफल किया व उक्त कार्यक्रम में पहुंचे कलमकारों के बैठे होने पर उन्हें उठा कर नेताओ को बैठाया गया। बैठने की व्यवस्था न होने, कार्यक्रम में भीड़ न होने पर कृषि मंडी में सब्जी बेचने आए किसानों को जबरन पकड़कर बैठाया गया। कार्यक्रम की विफ़लता जिला प्रशासन के सामने आई, जिसके बाद किसानों की जगह सिर्फ भाजपा के नेताओ ने भीड़ बढ़ा कर जिला प्रशासन के विफल कार्यक्रम को सफल बनाया।