खिलाड़ी खेल भावना से खेल को खेलें: लक्ष्मण राव

खेल को बढ़ावा देने पूरे प्रयास किए जाएंगे-सिद्धार्थ



अनूपपुर / म.प्र. शासन के निर्देशानुसार माननीय बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश शासन के मार्गदर्शन व निर्देशन में विधायक कप प्रतियोगिता दिनांक 11/03/2022 से 13/03/2022 (विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर) में व्हॉलीबाल महिला पुरूष प्रतियोगिता जिला खेल परिसर चचाई रोड अनूपपुर में आयोजित कि गई।दिनांक 12/03/2022 के मुख्य अतिथि जिला व्हॉलीबाल के संघ संरक्षक लक्ष्मण आशीष त्रिपाठी, दिनेश पटेल, जिला व्हॉलीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा,जिला व्हॉलीबाल संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, जिला व्हॉलीबाल संघ के सहकोषाध्यक्ष उमेश राय, सह सचिव सतेन्द्र दुबे,संदीप गर्ग मीडिया प्रभारी उपस्थित रहें। मुख्यअतिथि महोदय ने जैतहरी और बरगवॉ टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।सिद्धार्थ शिव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधायक कप प्रतियोगिता शासन का सराहनीय प्रयास है। व्हॉलीबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जाएगा। वॉलीबॉल टीम के संरक्षक लक्ष्मण राव ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेल को खेलें हार जीत तो होना ही है कोई जीतेगा कोई हारेगा।आज का पहला मैच अनूपपुर ए टीम और पटना के बीच खेला गया जिसमें अनूपपुर ए टीम विजेता रही।दूसरा मैच अनूपपुर ए टीम और मोजर वेयर के बीच खेला गया जिसमें अनूपपुर ए टीम विजेता रही। तीसरा मैच चचाई और मोजर वेयर के बीच खेला गया जिसमें चचाई टीम विजेता रही। चौथा मैच चचाई और पटना के बीच खेल गया जिसमें चचाई टीम विजेता रही। पांचवा मैंच चचाई और अनूपपुर ए टीम के बीच खेला गया जिसमें अनूपपुर ए टीम विजेता रही। इस प्रकार अनूपपुर ए टीम अपने पुल से सेमीफाईनल के लिए क्वालिफाई कर ली है।

लंच के बाद पहला मैच जैतहरी बी टीम और संजय नगर के बीच खेल गया जिसमें जैतहरी बी टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के रामचन्द्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक, अजय मण्डलोई सहायक ग्रेड 03,दिनेश कुमार सिंह चंदेल ग्रामीण युवा समन्वयक जैतहरी,पूरन सिंह श्याम ।निर्णायक के रूप में चेतन कुमार श्रीवास क्रीड़ा अधिकारी जैतहरी, धनीराम वनवासी व्यायाम शिक्षक भारत ज्योति स्कूल अनूपपुर,विवेक यादव व्यायाम शिक्षक कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर,संजय श्रीवास्तव शिक्षक मोहरी,संजय राठौर एकलव्य आवासीय विद्यालय शहडोल इनके द्वारा प्रतियोगिता के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।. 

विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2021 -22 का समापन समारोह 13 मार्च दिन रविवार को अपराहन 3:00 बजे से जिला खेल परिसर,चचाई रोड, अनूपपुर में आयोजित किया गया है उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह होंगे उन्होंने सभी खेल प्रेमियों, नागरिकों से विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व खेल का आनंद प्राप्त करने समारोह में सहभागिता की अपील की है

Popular posts
लोकतंत्र पर हमला: पत्रकार सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही की अनदेखी अस्वीकार्य
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image
श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति ने 14 यूनिट रक्त दान कर पेश की मिसाल
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
पाँच हजार की शास्ति से अनीता राय संचालक लोक सेवा केन्द्र जैतहरी दण्डित
Image