वॉलीबॉल खेल के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे- सुनील सराफ


राजनगर! विधानसभा क्षेत्र कोतमा विधायक कप 2021-22 के अंतर्गत 26 से 27 मार्च दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को सायं 7 बजे से वॉलीबॉल ग्राउंड, दुर्गा पंडाल के पास, न्यू राजनगर थाना के पीछे राजनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ रहे। विशिष्‍ट अतिथि जिला वॉलीबॉल के संघ संरक्षक लक्ष्मण राव,जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा , पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेश जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष कांग्रेस करतार सिंह, मनोज सराफ,मनोज सोनी, रामाधार गौतम, जगदीश पटेल, रामपाल, नबी रसूल, बाबा भाई, मुख्य नगरपरिषद अधिकारी बनगवां राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, मुख्य नगरपरिषद अधिकारी डोला मुनेंद्र प्रसाद मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस हरि शंकर दुबे, श्रीमती विमला पटेल, लल्ली बाई, पी.डी मिश्रा, गुलरेज, वरिष्ठ नागरिक रामकुमार तिवारी उपस्थित रहे।

विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सराफ ने खेल को बढ़ावा देने की बात कही बिजुरी तक तथा कोतमा में खेल ग्राउंड में उचित संसाधन उपलब्ध कराने की बात भी कही, खिलाड़ियों के लिए हर संभव अधिकार क्षेत्र तक तथा अधिकार क्षेत्र के बाहर तक की मदद करने की बात कही। इस कोरोना वायरस के समय में सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ है 2 वर्ष से किसी भी खेल का आयोजन न होने से खिलाड़ी मायूस नजर आ रहे थे 2 वर्ष बाद यह बड़ा आयोजन होने के बाद खिलाड़ियों में एक उत्साह देखने को मिला पुनः ऐसे ही बड़े आयोजन शीघ्र किये जाएंगे जिससे कि क्षेत्र के युवाओं का खेल और भी प्रभावित हो एवं उनका मनोबल बढ़ता रहे फाइनल मैच में पहुंचे खिलाड़ियों को सुनील सराफ द्वारा बताया गया कि खेल में कोई हारता नहीं है एक जीतता है तो एक सीखता है खेल के माध्यम से जीवन में हमें यह सीख मिलती है कि हार एवं जीत की परिस्थिति में इंसान को सामान्य रहना चाहिए! दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजनगर विधायक कप में पुरुषों की कुल 22 टीमों ने भाग लिया। महिलाओं की कुल 4 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पुरुषों की टीम में अंतिम मैच राजनगर और बिजुरी में चला। जिसमें राजनगर की टीम 2-1 से विजयी हुई। महिलाओं की टीम में राजनगर और बिजुरी की टीम फाइनल में पहुंची। जिसमें बिजुरी की टीम 2-0 से विजयी हुई।

इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव व जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने वॉलीबॉल खेल के विकास तथा खिलाड़ियों के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में विचार रखे। उन्होंने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए मंच उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने मंशा व्यक्त की कि जिले में प्रतिभावान वॉलीबॉल खिलाड़ी मंच उपलब्ध न होने से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी, मेडल ,प्रमाण पत्र एवं वॉलीबॉल किट प्रदान की गई। अतिथियों के कर कमलों से निर्णायकों को भी खेल विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विधायक कप प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित कराने में जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के रामचन्द्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक, दिनेश कुमार सिंह चंदेल मिथलेश सिंह नेताम खेलन प्रसाद कोल एवं अभिषेक राजन जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अनूपपुर का दिशा निर्देश मिलता रहा एवं प्रतियोगिता के संचालन में इनके द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई ।


 इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान ब्लॉक अध्यक्ष राजनगर हरिशंकर दुबे मंडल अध्यक्ष राजनगर राजू श्रीवास्तव अश्वनी कुमार यादव अजय सिंह सुमित राय विकास श्रीवास्तव आलोक सिंह मयूर सक्सेना मुकेश राजभर आकाश गुप्ता मकसूद आलम इमरान खान समय पटेल अजाक पंकज उपाध्याय पंकज सिंह मंजीत भारती रामजी बिंद अयाज महमूद अजय श्रीवास्तव प्रियंका सिंह प्रीति यादव का रहा!

Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
बरगवां अमलाई में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा: भक्ति में डूबेगा सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image