विधुत वितरण केंद्र चचाई प्रांगण में बजरंग बली जी की मूर्ति स्थापना की गई


चचाईं/विधुत वितरण केंद्र चचाई स्थित बजरंगबली जी की नई प्रतिमा रख स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा करते हुए मन्त्रोंचार के साथ पूजा अर्चना कर मूर्ति की स्थापना की गई| स्थापना कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक अभियंता जितेंद्र गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता उमेश गुप्ता,पंडित जी श्रीष्टि जी,बीपी तिवारी, रमेश तिवारी, राधिका द्विवेदी,गंगा राठौर, गणेश यादव, सुखपर्नु प्रजापति, लवकुश पटेल, चन्द्रमनी चंद्रवंशी, बृजेन्द्र द्विवेदी, संदीप सिंह, राजेश मिश्रा, हरे कृष्ण सिंह, रवि, नरेंद्र, गेन्दलाल, सीताशरण, सुधीर,उमेश सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे |

Comments