नवगठित नगर परिषद पर मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर क्षेत्र वासियों की तरफ से दी बधाई


अनूपपुर। जिले के नवगठित नगर पंचायत के प्रभार में आते ही क्षेत्र वासियों की तरफ से जनपद सदस्य पवन चीनी ने गुलदस्ता भेंट करते हुए क्षेत्रीय खाद्य मंत्री एवं विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले बिसाहूलाल सिंह से मुलाकात करते हुए बधाई प्रेषित कर आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि कई वर्षों से अमलाई बरगवां क्षेत्र को नगर परिषद बनाए जाने के लिए बहुप्रतीक्षित मांग और जरूरत बन चुकी थी जिससे क्षेत्र का विकास हो सके इस बात को गंभीरता से लेते हुए विकास पुरुष विधायक बिसाहूलाल सिंह ने जनता के बीच वादा किया था कि अमलाई बरगवां देवहरा क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा जल्द ही दिलाया जाएगा। इस पर अब मुहर लग चुकी है, निश्चित रूप से इस कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक मंत्री बधाई के पात्र हैं ।जिन्होंने जनता के हितों को सर्वोपरि रखा और उनके बीच आज नवगठित नगर पंचायत बरगवां अमलाई के नाम से विराजमान हो चुका है । साथ ही यहां पर नए सी एम ओ का प्रभार भी तय कर दिया गया है , जो संभवतःसोमवार को पदभार भी ग्रहण कर सकते है ।इस बीच आगे के दिशा निर्देश के लिए क्षेत्र के जनपद सदस्य पवन चीनी उप सरपंच संतोष टंडन और पंच और समाजसेवी प्रताप धमेजा समाजसेवी पंच रफीक खान ने मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments
Popular posts
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
विजय के शिखर पर ठहराव और भारत की वैश्विक छवि
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image