नवगठित नगर परिषद पर मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर क्षेत्र वासियों की तरफ से दी बधाई


अनूपपुर। जिले के नवगठित नगर पंचायत के प्रभार में आते ही क्षेत्र वासियों की तरफ से जनपद सदस्य पवन चीनी ने गुलदस्ता भेंट करते हुए क्षेत्रीय खाद्य मंत्री एवं विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले बिसाहूलाल सिंह से मुलाकात करते हुए बधाई प्रेषित कर आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि कई वर्षों से अमलाई बरगवां क्षेत्र को नगर परिषद बनाए जाने के लिए बहुप्रतीक्षित मांग और जरूरत बन चुकी थी जिससे क्षेत्र का विकास हो सके इस बात को गंभीरता से लेते हुए विकास पुरुष विधायक बिसाहूलाल सिंह ने जनता के बीच वादा किया था कि अमलाई बरगवां देवहरा क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा जल्द ही दिलाया जाएगा। इस पर अब मुहर लग चुकी है, निश्चित रूप से इस कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक मंत्री बधाई के पात्र हैं ।जिन्होंने जनता के हितों को सर्वोपरि रखा और उनके बीच आज नवगठित नगर पंचायत बरगवां अमलाई के नाम से विराजमान हो चुका है । साथ ही यहां पर नए सी एम ओ का प्रभार भी तय कर दिया गया है , जो संभवतःसोमवार को पदभार भी ग्रहण कर सकते है ।इस बीच आगे के दिशा निर्देश के लिए क्षेत्र के जनपद सदस्य पवन चीनी उप सरपंच संतोष टंडन और पंच और समाजसेवी प्रताप धमेजा समाजसेवी पंच रफीक खान ने मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Popular posts
सुश्री साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में सफलता अर्जित कर अनूपपुर का नाम रोशन किया ।आर्यव्रत ब्राह्मण महासभा ने दी बधाई
Image
अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व
Image
परिवारवाद’’,’’वंशवाद’’,’’भाई-भतीजावाद-चाचा-भतीजावाद’’ ’’अधिनायकवाद’’ एवं ’’जातिवाद’’! *लोकतंत्र के लिए खतरनाक? कैसे! कब! और क्यों? निदान!
Image
"मेरा आंदोलन सन 1992 से ही बाज़ार के खिलाफ जारी है " जनता के लिए ऐसी दुर्भावना? निंदनीय है:शेषनारायण राठौर
Image
पेड़ से टकराई बाइक
Image