नवगठित नगर परिषद पर मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर क्षेत्र वासियों की तरफ से दी बधाई


अनूपपुर। जिले के नवगठित नगर पंचायत के प्रभार में आते ही क्षेत्र वासियों की तरफ से जनपद सदस्य पवन चीनी ने गुलदस्ता भेंट करते हुए क्षेत्रीय खाद्य मंत्री एवं विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले बिसाहूलाल सिंह से मुलाकात करते हुए बधाई प्रेषित कर आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि कई वर्षों से अमलाई बरगवां क्षेत्र को नगर परिषद बनाए जाने के लिए बहुप्रतीक्षित मांग और जरूरत बन चुकी थी जिससे क्षेत्र का विकास हो सके इस बात को गंभीरता से लेते हुए विकास पुरुष विधायक बिसाहूलाल सिंह ने जनता के बीच वादा किया था कि अमलाई बरगवां देवहरा क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा जल्द ही दिलाया जाएगा। इस पर अब मुहर लग चुकी है, निश्चित रूप से इस कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक मंत्री बधाई के पात्र हैं ।जिन्होंने जनता के हितों को सर्वोपरि रखा और उनके बीच आज नवगठित नगर पंचायत बरगवां अमलाई के नाम से विराजमान हो चुका है । साथ ही यहां पर नए सी एम ओ का प्रभार भी तय कर दिया गया है , जो संभवतःसोमवार को पदभार भी ग्रहण कर सकते है ।इस बीच आगे के दिशा निर्देश के लिए क्षेत्र के जनपद सदस्य पवन चीनी उप सरपंच संतोष टंडन और पंच और समाजसेवी प्रताप धमेजा समाजसेवी पंच रफीक खान ने मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Popular posts
मड़फा तालाब में छठ पूजा की तैयारी पूर्ण । सुरक्षा ,वातावरण निर्माण,शान्ति व्यवस्था एवं विधि विधान के साथ होगी पूजा । एडवोकेट अक्षयवट्
Image
बरगवां अमलाई में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा: भक्ति में डूबेगा सोड़ाफैक्ट्री ग्राउंड
Image
अनूपपुर जिले में पत्रकारिता: अवैध वसूली का बढ़ता दाग
Image
अनूपपुर पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी ने पुलिया निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए अमरण अनशन की दी के लिए चेतावनी।
Image
अनूपपुर जिले में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, शिव मारुति युवा संगठन ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
Image