48वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी स्पर्धा के लिए मध्यप्रदेश टीम में अनूपपुर की कुमारी सृष्टि सिंह का चयन


अनुपपुर/पटना में आयोजित होने वाले  48वीं  नेशनल जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के लिए मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का चयन हरदा टिमरनी में आयोजित दिनाँक 19/08/2022 से 21/08/2022 तक मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला जूनियर बालिका कबड्ड़ी चेम्पियनशिप के  आयोजन के माधयम से किया गया, इस चेम्पियनशिप में खिलाड़ियों का चयन का पैमाना उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार रहा , जिसमें मध्यप्रदेश की  टीम अनूपपुर के कुमारी सृष्टि सिंह  का चयन हुआ है, साथ ही मध्यप्रदेश टीम का कमान अनूपपुर जिले कुमारी  सृष्टि सिंह को सौपा गया है ,इनकी माता श्रीमती अनिता सिंह भी राष्ट्रीय स्तर के कबड्ड़ी  खिलाडी रह चुकी है ,यह टीम पटना में 1 सितंबर से 4 सितंबर २०२२ तक  आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी ,इस प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों से कबड्डी की टीमें हिस्सा ले रही हैं.इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के अध्यछ आशुतोष सिंह और सचिव मिथलेश सिंह के साथ  जिला बॉलीबॉल एसोसियशन के संरक्षक श्री लक्ष्मण राव ,अरुण कुमार सिंह ,आशीष त्रिपाठी ,पंकज अग्रवाल ,अध्यक्ष  चैतन्य मिश्रा ,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ,रामखेलावन राठौर संघ के  संरक्षक मंडल के श्री दिनेश पटेल ,सचिव रामचंद्र यादव,उपाध्यक्ष अमित शुक्ल ,विनोद पांडेय  ,सोमनाथ प्रचेता ,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी ,कोषाध्यछ प्रदीप यादव ,सह कोषाध्यछ उमेश राय,सह सचिव दिनेश कुमार चंदेल ,मिथलेश सिंह नेताम ,सतेंद्र दुबे ,हरिशंकर यादव ने अनूपपुर नगर की बालिका सृष्टि  के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रेषित की

Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image