तुलसी रानी पटेल को मिला डॉक्टर आफ फिलासफी (पीएचडी)की उपाधि


      श्रीमती तुलसी रानी पटेल सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा (म.प्र.) के द्वारा डॉक्टर आफ फिलासफी (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया है। श्रीमती तुलसी रानी पटेल के शोध का विषय "SOCIO-POLITICAL AND CULTURAL CONSCIOUSNEIS INTHE NOVELS OF KIRAN DESAI" था एवं उनके शोध निर्देशक डॉ. कृष्णा सिंह प्राध्यापक (अंग्रेजी) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक (मध्य-प्रदेश) रहे हैं। इन्हे पीएचडी की उपाधि 29 अगस्त 2022 को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया है। वर्तमान में ये शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया में अंग्रेजी विषय के सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। स्मरणीय है कि इनके पिता श्री पुरुषोत्तम पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडियारास में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जिन्हें 05,सितमबर 2019 को महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन के द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। श्रीमती तुलसी रानी पटेल के पति श्री संजीव कुमार पटेल वर्तमान में एसईसीएल में सीएसए के पद पर कार्यरत हैं।

     तुलसी रानी पटेल को डॉक्टर आफ फिलासफी (पीएचडी) की उपाधि मिलने से उनके इष्ट मित्रों एवं परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिये हैं। बधाई देने वालों में डॉक्टर अंकिता सोनी सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पन्ना, प्राचार्य डॉक्टर दिव्या श्रीवास्तव, एच एल बहेलिया, एमएस परिहार, सेवा निवृत्त शिक्षक बृज भूषण शुक्ला,के के सिंह, शिक्षक डॉ. कौशलेंद्र सिंह, पुरूषोत्तम पटेल, हरीश श्रीवास्तव, पारसनाथ तिवारी, पीयूष राम, राजेश पाटकर, अनिल कुमार सिंह नरेन्द्र पटेल, राजभान मिश्रा, आर बी प्रजापति, विष्णु कुमार मिश्रा, पीएल साहू, विजय लाल पटेल, रुबिया परवीन, प्रीति पटेल, विभा पटेल, प्रशांत कुमार शर्मा, पत्रकार चैतन्य मिश्रा, सीताराम पटेल, सत्य प्रकाश पटेल, प्रदीप कुमार, सुभाष , संजय , बलराज , कु. शिवानी , राखी अधिवक्ता दादूराम पटेल, बृजेन्द्र कुमार पंत, सूर्य प्रकाश आदि हैं।

Comments
Popular posts
विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्योग ने तालाब गहरीकरण वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों किया संचयन।
Image
अनूपपुर थर्मल एनर्जी की पर्यावरणीय लोक सुनवाई सफलता पूर्वक संपन्न, मिला सामुदायिक समर्थन
Image
मजदूरों के सम्मान में भगवा पार्टी मैदान में — मंडीदीप के सफाई कर्मियों को न्याय दिलाने का संकल्प
Image
अस्मिता पर सुनियोजित प्रहार, मजहबी चक्रव्यूह के शिकंजे में बेटियां
Image
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image