कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए


अनूपपुर (ब्यूरो) जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर ने 2 अक्टूबर 2022 को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उनके व्यक्तित्व एवं कृतियों से सीख लेकर राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बनने की सभी ने शपथ ली।उनके जीवन दर्शन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं अनूपपुर नगर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेमकुमार त्रिपाठी जी के जन्म दिवस पर उन्हें बधाई दी गई एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। साथ ही कांग्रेस जनों ने उनका शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पराजगढ़ विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को उपस्थित रहे।

           कांग्रेस जनों ने नगरपालिका कार्यालय अनूपपुर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी के निवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के कार्य के अंश भी हमारे जीवन में आ जाए तो हमारे जीवन का उद्धार हो जाए। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय पर अपने उद्गार भी व्यक्त किए।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमकुमार त्रिपाठी जी ने दोनों विभूतियों को नमन करते हुए कहां की प्रत्येक कांग्रेस जन उनके आदर्शों और आचरण का पालन करें और उनके बताए मार्ग पर चलें तो निश्चित ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी उन्होंने इसके साथ ही आभार भी व्यक्त किया जिन्होंने उनके जन्मदिवस पर उनका सम्मान किया।हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री जी के साथ प्रेमकुमार त्रिपाठी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की आवाज से लोगों को अवगत कराया।कार्यक्रम के अंत में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव के द्वारा राम धुन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

   इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को,मध्यप्रदेश काँग्रेस के सचिव प्रेमकुमार त्रिपाठी, हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, रेलवे काँग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव,प्रदेश सेवादल काँग्रेस के पदाधिकारी एहसान अली, पार्षद वार्ड क्रमांक तीन रियाज अहमद मंसूरी, वारिष्ट काँग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी, कमलनाथ फोरम के अध्यक्ष सतेन्द्र स्वरूप दुबे, मंडलम अनूपपुर काँग्रेस के अध्यक्ष उमेश राय, मनीष त्रिपाठी,अल्पसंख्यक काँग्रेस के जिला शहडोल के प्रभारी तौहीद बाबा खान ,सेवादल के रामसजीवन गौतम, राजन राठौर, जयंत राव ,मनीष त्रिपाठी,संदीप गर्ग , रवि प्रकाश आदि कांग्रेस जन उपास्थित रहे।




Popular posts
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
बल्लू और वाजिद के कहने से हो रही थी पशु तस्करी 
Image
लोकतंत्र का त्यौहार मनाने सात समुंदर पार लंदन से मतदान करने आई सुश्री श्रद्धा बियानी
Image
चिकित्सा उपकरण खरीदी में धांधली में ई ओ डबल्यू ने दर्ज की एफ. आई. आर.
Image
अनूपपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं भगवती शुक्ला ने ली अंतिम सांस नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
Image