कांग्रेस विधायकों ने शराब के नशे चलती ट्रेन में महिला यात्री से की छेड़छाड़, FIR दर्ज

 



भोपाल. मध्यप्रदेश  कांग्रेस के दो माननीयों पर चलती ट्रेन में महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. दरअसल चलती ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में कांग्रेस के दो विधायकों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. दोनों कांग्रेसी विधायकों पर शराब के नशे में धुत होकर छेड़खानी करने का आरोप लगा है.इस बारे में सागर जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद अहिरवार ने बताया कि रेवांचल एक्सप्रेस में महिला यात्री रीवा से भोपाल जा रही थी. इसी दौरान जीआरपी सागर को सूचना मिली कि एक महिला यात्री के साथ कुछ लोग बदसलूकी कर रहे हैं. इसके बाद सागर जीआरपी की एक महिला अधिकारी और दो पुरुष अधिकारी सागर से ट्रेन में सवार हो गए और मामले की जांच शुरू की.प्रमोद अहिरवार के अनुसार यह घटना सागर से पहले की बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे स्टाफ ने चलती ट्रेन में महिला की शिकायत को सुना और लिखित में पूरे घटनाक्रम को दर्ज किया. प्रमोद अहिरवार ने बताया कि शिकायत कॉपी के आधार पर विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सर्राफ के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा में एफआईआर दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.रेवांचल एक्सप्रेस में महिला यात्री से बदसलूकी के मामले में सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, कोतमा विधायक सुनील सर्राफ पर कई आरोप लगे हैं. दोनों विधायकों पर शराब के नशे में धुत होने का गंभीर आरोप भी लगा है. भोपाल जीआरपी एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि यह मामला सागर का है, सागर जीआरपी इसमें कार्रवाई कर रही है. इस मामले में भोपाल और हबीबगंज जीआरपी पुलिस ने मदद की थी. साथ ही इस मामले में महिला के पति ने भी ट्वीट कर रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी. अब इस पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. हालांकि कांग्रेस के दोनों विधायकों ने खुद को बेकसूर बताया है.

Popular posts
अमलाई का रेलवे गुड्स शेड फिर से होगा चालू : कोर्ट ने रेलवे के पक्ष में सुनाया फैसला!
Image
बरगवां मेला भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की दिखावे मात्र की कार्यवाही एक हिस्सा तोड़कर कर ली इतिश्री
Image
जानिए छठ पूजा के बिधि विधान और मुहूर्त
Image
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की लेट लतीफी से बढ़ा जन आक्रोश 29 जून को बैठक कर भगवा बनाएगी रणनीति
Image
भगवा पार्टी ने शहडोल जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता और उमरिया जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को किया पद मुक्त
Image