नगर परिषद बनगवां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा खिलाड़ियों को भेंट की गई बालीवाल सामग्री। जिला संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


 अनूपपुर । न्यु राजनगर व्हालीवाल ग्राउण्ड मे आज नगरपरिषद बनगवा के अध्यक्ष द्वारा व वार्ड कमांक 11 पार्षद बिकास प्रताप सिह व वार्ड कमांक 1 के षार्षद पति जितेन्द्र पनिका जी द्वारा वच्चो को व्हालीवाल व व्हालीवाल नेट प्रदाय किया गया इस अवसर पर जिला ०हाली बाल संथ से रामचन्द्र यादव व सहसचिव श्री हरिशंकर यादव जी उपस्थित रहे, खिलाड़ियों को वॉलीबॉल खेल सामग्री प्रदान करने पर जिला बॉलीबॉल एसोसियशन के संरक्षक लक्ष्मण राव ,अरुण कुमार सिंह ,आशीष त्रिपाठी ,पंकज अग्रवाल ,अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ,रामखेलावन राठौर संघ के संरक्षक मंडल के दिनेश पटेल ,सचिव रामचंद्र यादव,उपाध्यक्ष अमित शुक्ल ,विनोद पांडेय ,सोमनाथ प्रचेता ,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी ,कोषाध्यछ प्रदीप यादव ,सह कोषाध्यछ उमेश राय,सह सचिव दिनेश कुमार चंदेल ,मिथलेश सिंह नेताम ,सतेंद्र दुबे ,हरिशंकर यादव आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया और अन्य नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों से भी अपने अपने नगर में खिलाड़ियों को सामग्री देकर प्रोत्साहित करने का आह्वान भी किया है

Comments
Popular posts
सार्वजनिक विवाह सम्मेलन में भगवा पार्टी ने की जल व्यवस्था, जनसेवा का दिया संदेश
Image
भगवा पार्टी के ज्ञापन का हुआ असर,कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Image
पहलगाम हमला ,पर्यटन की धरती पर खून की बारिश
Image
रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ
Image
विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन के साथ बिजली,पानी और ठंडी हवा की व्यवस्था हेतु सौंपा ज्ञापन
Image