7 जनवरी को अनूपपुर में होगी सीनियर महिला एव पुरुष व्हालीवाल चैमिपयनशिप हेतु ट्रायल चयन प्रतियोगिता का आयोजन


अनुपपुर/मध्य प्रदेश एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में 68 वी म.प्र. राज्य सिनियर महिला एव पुरुष व्हालीवाल चैमिपयनशिप का आयोजन 16 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक नरसिहपुर जिले मे आयोजीत किया जा रहा है , इस प्रतियोगीता मे अनूपपुर जिले की महिला एंव पुरुष टीम भी भाग लेगी, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के चयन हेतु आगामी दिनांक 7.1.2023 दिन शनिवार को जिला खेल परिसर चचाई रोड अनूपपुर मे सुबह 10 बजे से सीनियर महिला एव पुरुष चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, चयनित खिलाडियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे खेलने का अवसर मिलेगा ,चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 वर्ष के ऊपर सभी खिलाडियों को अनूपपुर जिले का निवासी होना अनिवार्य है सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड ,10 वी की अंकसूची, समग्र आईडी, 2 पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रुप से लेकर आना होगा उक्त जानकारी जिला बालीवाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा और सचिव रामचंद्र यादव,विनोद विन्धेश्वरी प्रसाद पांडेय जी के द्वारा दी गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए यह प्रतियोगिता अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती है। मैच में सफल खिलाडी वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए चिन्हित किए जाएंगे जो नरसिहपुर जिले में 16 जनवरी से 19 जनवरी 2023 से आयोजित की जाएगी।

Popular posts
राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पुरूषोत्तम पटेल का सम्मान समारोह सम्पन्न
Image
कागजी वृक्षारोपण के नाम पर लोकनिधि का व्यय देशहित के विरुद्ध : श्रीधर शर्मा
Image
भाजपा नेता विवेक सरावगी ने ली भगवा पार्टी की ली सदस्यता
Image
जिला जनसंपर्क अधिकारी की चल रही मनमानी के चलते अनिवार्य सेवानिवृत्त देने की मांग
Image
11 वर्षो से पंचायत भवन में लग रही पुलिस चौकी वेंकटनगर , अतिक्रमण के उलझनो में तीन बार आवंटित हो चुकी भूमि
Image