करेंट फ़ैलाने वाले लोग भली-भांति जानते थे कि इस प्रकार विद्युत चोरी कर असुरक्षित तरीके से तार फैला कर रखने से किसी भी जानवर या इंसान तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो सकती है ।
बरगवां/अनूपपुर/ बीते लगभग एक माह पूर्व बरगवां मंदिर के पीछे डैम के पास 11 केवीए बिजली चोरी कर बिछाए करंट प्रवाहित कर एक बुजुर्ग आदिवासी किसान रामस्वारथ बैगा की हत्या कर दी गयी थी | इस हत्या के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी. किसान रामस्वारथ बैगा की 11 केवी लाइन वाली खंभे से बांस के जरिए तार उतार कर लकड़ी की खूंटी गाड़कर खुली जीआई तार की बाड़ बना कर हत्या किसने की? आखिर इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम किसने दिया ? यह अब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. महीने भर बाद भी चचाई पुलिस को इस केस में किसी तरह की सफलता नहीं मिल सकी. घटना का खुलासा ना होनें से पुलिस की साख पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं,कार्रवाई केवल मौखिक और कागजों में सिमट कर रह गई है । मृतक किसान के परिवार वाले लगातार न्याय की मांग कर रहे है वहीं इस मामले में पुलिस अभी उदासीन बनी हुई है। ज्ञात हो की एक माह पूर्व चचाई थाना क्षेत्र अंतरगत बरगवां में अज्ञात द्वारा श्री हनुमान मंदिर के पीछे डैम के पास के खेत के चारो तरफ 11 केवी लाइन वाली खंभे से बांस के जरिए तार उतार कर लकड़ी की खूंटी गाड़कर खुली जीआई तार की बाड़ बना कर करेंट फैलाया गया था,करेंट फ़ैलाने वाले लोग भली-भांति जानते थे कि इस प्रकार विद्युत चोरी कर असुरक्षित तरीके से तार फैला कर रखने से किसी भी जानवर या इंसान तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो सकती है । उसी की चपेट में आकर फसल की रखवाली करने जा रहे बेगुनाह बुजुर्ग आदिवासी किसान रामस्वारथ बैगा की मौत हो गई थी।